अंबेडकरनगर नेशनल पब्लिक स्कूल तत्वाधान में शिविर संयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राकेश कुमार के संयोजन में तृतीय सोपान स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ जिसमें विद्यालय की प्रबंधक श्रीमती रजनी देवी अग्रवाल द्वारा ध्वज फहराकर किया गया है इस शिविर में शिविर संचालक बलिराम राजभर और शिविर संचालिका निशात फातमा द्वारा पांच दिनों तक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा और साथ ही सहायक के रूप में ट्रेनिंग काउंसलर स्काउट बादल विश्वकर्मा, ट्रेनिंग काउंसलर गाइड श्रद्धा शर्मा , आरती यादव व कोनल गुप्ता द्वारा प्रदान की जा रहा है तृतीय सोपान के इस प्रशिक्षण शिविर में नेशनल पब्लिक स्कूल के साथ साथ आदर्श जनता इंटर कॉलेज, तक्षशिला अकादमी, मिश्रीलाल आर्य कन्या इंटर कालेज, राजकीय विद्युत परिषद इंटर कॉलेज, जयराम वर्मा बापू स्मारक इंटर कालेज मिश्रीलाल सुंदरी देवी इंटर कालेज राजकीय बालिका इंटर कॉलेज टांडा बाबा राम शरण दास इंटर कॉलेज टांडा और एच टी इंटर कॉलेज के स्काउट गाइड पांच दिनों तक तृतीय सोपान का प्रशिक्षण लेंगे। इस शिविर में विशेष रूप से संजीव कुमार, पवन कुमार चौरसिया, भोलानाथ वर्मा, राजपति कन्नौजिया दिनेश कुमार उपाध्याय हर्षित गुप्ता, सिराज अहमद, सृष्टि साहू, खुशी गुप्ता, रागिनी आदि लोग उपस्थित रहे।
भारत स्काउट गाइड का प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ
Also read