गोविन्द साहब मेला करीब तैयारियां अधूरी

0
4

अम्बेडकरनगर पूर्वांचल के प्रसिद्ध गोविंद साहब मेले को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह व्याप्त हो गया है। इसके साथ ही तमाम आशंकाओं से घिरे दुकानदारों के चेहरे भी खिल उठे हैं। उन्होंने मेला क्षेत्र में दुकानें लगाने की तैयारी शुरू कर दी है। विश्वास सूत्रों की जानकारी के अनुसार गोविंद दशमी मेले के मद्देनजर डीएम एसपी व्यवस्थाओं को लेकर 26 को निरीक्षण भवन में करेंगे बैठक//रामनगर विकासखंड क्षेत्र के सिद्ध पीठ तपोस्थली पूर्वांचल का ऐतिहासिक धाम मेला बाबा गोविंद साहब जो हर वर्ष की भांति इस वर्ष गोविंद दशमी पर्व स्नान पर मेले का आगाज होने जा रहा है जिसकी तैयारियां अभी तक रही अधूरी वहीं कुछ दुकानदार खझला वर्तन लकड़ी खिलौने आदि दुकानदार अपनी दुकानें मेला प्रांगण में संजो रहे हैं जिला पंचायत के टिन सेट के अंदर उपलियो का ढेर लगा हुआ है साफ सफाई शौचालय रैन बसेरा रोड मरम्मत आदि कार्य शून्य पड़ा है सूत्रों के मुताबिक मेले कि व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से समयानुसार पूर्ण करने के लिए जिलाधिकारी अविनाश सिंह पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ 26 को निरीक्षण भवन में बैठक कर मेले कि व्यवस्थाओं का खींचेंगे खाका आपको बता दे की मेले में स्नान पर्व गोविंद दशमी के दिन लगभग लाखों श्रद्धालुओं का आवागमन होता है बाबा की समाधि मठ पर खिचडी प्रसाद चढ़ाकर श्रद्धालु भक्तजन मांगते हैं मन्नतें लाल गन्ना खझला प्रसाद के रूप में अपने निवास स्थान को खरीदारी कर ले जाते हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here