सोमवार को जिला कृषि अधिकारी ऋतुषा तिवारी ने तहसील बहेड़ी में किसानों को रबी फसलों के लिए खाद और बीज की उपलब्धता कराए जाने के लिए कस्बा बहेड़ी में तराई बीज भंडार, न्यू शिवम बीज भंडार, कमल बीज भंडार, शिवा एजेंसी तथा पंकज फर्टिलाइजर एजेंसी, बहेड़ी कृषि सेवा केन्द्र का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान 25 नमूने भरे गए।
निरीक्षण के दौरान अभिलेखों व पीओएस मशीन से स्टाक का भौतिक सत्यापन किया। विक्रेताओं को कड़े निर्देश दिए गए की कृषकों को पीओएस मशीन से ही निर्धारित दर पर उर्वरक बिक्री सुनिश्चित करें। यदि कोई विक्रेता अधिक दर पर बिक्री करते हुए पाया गया तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बहेड़ी में सभी विक्रेताओं के पास पर्याप्त मात्रा में डी ए पी उर्वरक उपलब्ध पाया गया।
जिला कृषि अधिकारी ऋतुषा तिवारी ने बताया उर्वरक विक्रेताओं को निर्देश दिए गए कि कृषको को उर्वरक आधार के माध्यम से पीओएस मशीन से ही दिया जाए। किसानों की ओर से कोई भी शिकायत आती है तो उसकी जांच कराकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उर्वरक खरीदते समय किसानों को पीओएस मशीन पर अंगूठा लगाना होता है। इस मशीन से एक पर्ची निकलती है। पर्ची पर अंकित कीमत ही किसानों को देनी होती है।
Also read