दहशत में आई किशोरी ने भागते हुए दुकान में घुसकर बचाई जान!,फूट फूट कर रो रही छात्रा की गुहार पर पब्लिक ने शोहदे को धुना।
सुल्तानपुर।शनिवार को एक बार फिर बीच शहर में एक किशोरी के साथ छेड़खानी जैसी घटना हुई। छात्रा के गुहार लगाने पर जुटी भीड़ ने शोहदे को धुन दिया।।करीब एक माह के भीतर नगर कोतवाली से चन्द फलाँग दूर छेड़खानी की यह दूसरी घटना है।इस दुःसाहसिक घटना से “ऑपरेशन मजनू” की पोल भी खुल गयी है।ज्ञात हो कि आज शनिवार को दिनदहाड़े लखनऊ नाका ओवर ब्रिज के नीचे यह घटना घटी।स्कूल से पैदल लौट रही छात्रा को सन्नाटा पाकर शोहदे ने छात्रा को दबोचने के प्रयास में दौड़ाया। स्कूल से घर जाते समय शोहदे की हरकत से दहशत में आई छात्रा एक महिला की दुकान (दीप डीजे के निकट) में शरण लेकर फूट फूट कर रोने लगी। उसके बचाव में महिला दुकानदार ललकारते हुए दुकान के बाहर निकल आयी। रोती हुई नाबालिग छात्रा ने भीड़ को बताया कि पुल के किनारे (वन-वे) सन्नाटा देख लड़के ने उसको दौड़ाते हुए दबोचने का प्रयास किया।दहशत में आई छात्रा के गुहार लगाने पर नाराज राहगीरों ने शोहदे दौड़ाकर पकड़ा और जमकर धुनाई कर दिया।ज्ञातव्य कि बीते 25 अक्टूबर को सीओ सिटी महोदय को शोहदों के एक अन्य टीम की इसी क्षेत्र में की जा रही हरकतों की जानकारी दी गयी थी।लेकिन क्षेत्राधिकारी नगर तहरीर का इंतजार ही करते रहे, और इस बीच क्षेड़खानी की कई और घटनाएं हो गईं।यह बात दीगर है कि पुलिस की डायरी में लखनऊ नाका रेलवे क्रासिंग क्षेत्र संवेदनशील है।दिन हो या रात यहां असमाजिक तत्व सक्रिय रहते हैं और इलाकाई पुलिस की गश्ती कितनी होती है यह लोगों से पूछा जा सकता है।
Also read