जनपद के युवा एवं नवोदित कलमकारों का उत्साहवर्धन करने एवं साहित्यिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए गठित साहित्य सुधा संस्था निरंतर प्रयासरत है।
उपरोक्त विचार बांसी स्थित श्री राम बिलास नर्सिंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में साहित्यिक संस्था साहित्य सुधा के स्थापना दिवस पर आयोजित कवि सम्मेलन में बोलते हुए संस्था के संरक्षक डाक्टर विमल द्विवेदी ने प्रकट किए। वरिष्ठ आर्थोपेडिक चिकित्सक एवं ख्यातिप्राप्त साहित्यकार डाक्टर विमल द्विवेदी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर विगत वर्ष गठित साहित्य सुधा संस्था के उत्तरोत्तर विकास के लिए नवोदित कवियों एवं कलमकारों की सतत खोज एवं उनके संरक्षण, संवर्धन के लिए सदैव प्रयासरत रहने की घोषणा करते हुए जन्मदिन की शुभकामनाएँ देने वाले सभी शुभचिंतकों का आभार प्रकट किया।
कवि सम्मेलन में मशहूर शायर नियाज़ कपिलवस्तुवी, साहित्य सुधा के अध्यक्ष वरिष्ठ कवि डाक्टर गोविन्द ओझा प्रेम, वरिष्ठ पत्रकार एवं शायर सलमान आमिर तथा डाक्टर विमल द्विवेदी सहित तमाम नवोदित कवियों, शायरों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं का विविध काव्य रसों का भरपूर रसास्वादन कराया। कार्यक्रम में ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट की निदेशिका डाक्टर अनीता द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में श्रोताओं की उपस्थिति रही।
Also read