जिलाधिकारी के निर्देशानुसार एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार एवं जिला प्रोवेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह के आदेशानुसार मिशन शक्ति फेज 05 के अंतर्गत महिला कल्याण दिवस ” भारतीय समाज में महिलाओं के महत्व और राष्ट निर्माण में महिलाओं की भूमिका में कार्यक्रम’ विकास खंड खुनियांव अंतर्गत ग्राम पंचायत बेलवा में प्रतीक राय प्रधान प्रतिनिधि के अध्यक्षता में 24 नवम्बर 2024 को संपन्न हुई, इस अवसर पर प्रतीक राय ने भारतीय समाज में महिलाओं के महत्व और राष्ट निर्माण में महिलाओं की भूमिका से संबंधित जानकारी दिया तत्पश्चात अखिलेश मौर्य जी ने नारी सशक्तीकरण के बारे में बताया, महिला कल्याण विभाग के तरफ से विधि सह परिवीक्षा अधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि नारी राष्ट्र निर्माण की आधारशिला है। वह समाज की प्रथम अध्यापिका और प्रथम स्तंभ है। नारी के बिना कोई भी समाज व राष्ट्र पूर्ण नहीं हो सकता है। नारी को समाज में समान अधिकार और सम्मान प्रदान करके ही हम एक विकसित और समृद्ध राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं नारी ने समस्याओं का सामना करते हुये भी समाज और देश के उत्थान में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
महिलाएं परिवार बनाती है, परिवार घर बनाता है, घर समाज बनाता है और समाज ही देश बनाता है। इसका सीधा सीधा अर्थ यही है की महिला का योगदान हर जगह है। महिला की क्षमता को नज़रअंदाज करके समाज की कल्पना करना व्यर्थ है। महिला घर समाज और राष्ट्र का एक बहुत बड़ा आदर्श है । कोई पुण्य कार्य, यज्ञ अनुष्ठान, निर्माण इत्यादि महिला के बिना पूर्ण नहीं होते हैं । सशक्त महिला एक से सशक्त समाज तथा सशक्त राष्ट्र की आधारशिला है। महिला सृष्टि का उत्सव, मानव की जननी, बालको की पहली गुरु तथा पुरुष की प्रेरणा है।साथ ही महिला कल्याण विभाग से संबंधित सभी योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य, स्पॉन्सरशिप योजना, वाल विवाह योजना, बाल श्रम, की रोकथाम, वन स्टॉप सेंटर, बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड, तथा चाइल्ड लाइन 1098, एवं महिला हेल्प लाइन नम्बर 181 घरेलू हिंसा से संबंधित जानकारी दिए मानव सेवा संस्थान के प्रोग्राम मैनेजर जय प्रकाश गुप्ता ने बाल विवाह, बाल श्रम, बाल तस्करी, बाल यौन शोषण से बचाव की जानकारी दी। ,इस अवसर पर रोमा पाण्डेय राजेश कुमार चतुर्वेदी, राजेश गोंड, संदीप साहनी, तिलका, शीला, पूजा दुर्गालाल, मोहन साहनी एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।