स्काउट एवं गाइड बच्चों का तीन दिवसीय द्वितीय सोपान शिविर का आयोजन

0
15
ब्लॉक संसाधन केंद्र बांसी के कम्पोजिट उ.प्रा.वि.जनियाजोत में स्काउट एवं गाइड बच्चों का तीन दिवसीय द्वितीय सोपान शिविर का आयोजन सकुशल संपन्न तीन दिवसीय तक चलने वाले इस शिविर में स्काउट एवं गाइड बच्चों को स्काउट से सम्बन्धित विभिन्न गतिविधियों- वर्दी, कलर पार्टी, मार्चपास्ट, पाइनियरिग प्रोजेक्ट, कैम्पिगं,प्राथमिक चिकित्सा, अनुमान लगाना, कैम्प फायर, शारीरिक प्रदर्शन, साहसी क्रियाकलाप आदि का प्रशिक्षण दिया गया । छात्रों को स्काउट तकनीकि का गुर सिखाने हेतु बेसिक शिक्षा परिषद सिद्धार्थ नगर लगातार बेहतर प्रशिक्षण दे रहा है जिसमें जिला अधिकारी सिद्धार्थ नगर की अध्यक्षता में जिला स्काउट मास्टर महेश कुमार ने बांसी में सोपान शिविर के माध्यम से शिक्षण कार्य किया गया।इसी क्रम में कंपोजिट विद्यालय जनियाजोत की प्रभारी प्रधानाध्यापिका एवं जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड डा.इफ्तखारूननिसा तथा स्काउट मास्टर अनिल कुमार ने शिविर का आयोजन किया।
इस शिविर में जनपद सिद्धार्थ नगर के सीनियर स्काउट प्रशिक्षक अमित शुक्ला असिस्टेंट लीडर ट्रेनर का सहयोग मिला। द्वितीय सोपान शिविर का आयोजन आने वाले स्काउट रैली को ध्यान में रखकर तकनीकि जानकारी छात्रों को दी गई। जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड डॉक्टर इफ्तेखारुननिसा ने शिविर के समापन समारोह को भव्य तरीके किया इस अवसर पर विद्यालय की एसएमसी.अध्यक्ष श्रीमती इसरावती, विद्यालय के शिक्षकगण श्रीमती सुम्बुल अनीस, श्रीमती संगीता चौधरी एवं रसोईया श्रीमती शान्ती, श्रीमती अनारमती, श्रीमती किरन मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here