बाल अपराधों के प्रति आम आदमी को जागरूक करने के लिए एक्सेस टू जस्टिस फॉर चिल्ड्रन, कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन एवं प्रयत्न संस्था के सयुंक्त तत्वाधान में बाल विवाह, बाल श्रम, एवं बाल तस्करी को रोकने के लिए जिले में व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर गौरीशंकर चौधरी द्वारा जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया को संबंधित विभागों के सहयोग हेतु पत्र लिखा गया था जिस पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी महोदय ने संबंधित विभागों से अभियान में सहयोग के लिए आदेशित किया ताकि बाल अपराधों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को सफल बनाया जा सके इस संबंध में संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर मंगलबार को जिला कार्यक्रम अधिकारी (डीपीओ) महेश कुमार से मिले और प्रयत्न संस्था के उद्देश्यों से अवगत कराते हुए कार्ययोजना से अवगत कराया जिसके तहत 50 गाँवों में जाकर लोगों को बाल अपराधों के बारे में जैसे कि बाल विवाह बाल तस्करी एवं बाल मजदूरी जैसे अपराधों के बारे में जागरूक किया जाएगा और अपने आस पास हो रहे ऐसे किसी भी अपराध कि सूचना के लिए संबंधित नंबरों कि जानकारी भी दी जाएगी ताकि समय रहते अपराधों को रोका जा सके।
संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर गौरीशंकर चौधरी ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर मांगा था विभागीय सहयोग
Also read