सपा जिला संगठन के पदाधिकारियाें एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा बीएलए एवं वोटर न बढ़ाने पर सपा जिला अध्यक्ष के तेवर तल्ख

0
29

र्रुखाबाद समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने  जिला संगठन के पदाधिकारीयों,  जनप्रतिनिधियों व जिला पंचायत का चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों को तल्ख तेवर दिखाते हुए कहा कि पिछली मासिक बैठक में उनके द्वारा समस्त पार्टी के पदाधिकारी ,जनपद के समस्त जनप्रतिनिधियों एवं जिला पंचायत चुनाव लड़ने के इच्छुक पार्टी के लोगों को प्रदेश नेतृत्व द्वारा निर्देशित बीएलए एवं वोट बढ़ाने की जिम्मेदारी सौंपी थी, उपरोक्त जिम्मेदारी में अभी तक पाया गया की अधिकांश लोगों ने वोट बढ़ाने एवं बीएलए बनाने का भरोसा तो दिया परंतु जमीन पर आपके द्वारा कोई ठोस कार्य नहीं किया जा रहा है ना ही इसकी कोई सूचना अभी तक जिला कार्यालय को उपलब्ध कराई है। अतः वह समाजवादी पार्टी का जिला अध्यक्ष होने के नाते यह कहते हैं की समस्त पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन करते हुए कम से कम 10 बीएलए एवं 50 वोट बढ़ाने का कार्य आवश्यक रूप से करें, साथ ही जो लोग आने वाले जिला पंचायत के चुनाव में पार्टी की ओर से अपनी प्रत्याशिता रखना चाहते हैं उन्हें भी अपने अपने क्षेत्र में वोट एवं बीएलए बनवाने का कार्य आवश्यक रूप से करना होगा अन्यथा की स्थिति में उनके टिकट पर किसी भी प्रकार का कोई विचार नहीं किया जाएगा।

जिला प्रवक्ता विवेक सिंह यादव ने बताया कि जिला अध्यक्ष ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिए हैं कि जो भी पदाधिकारी अथवा भविष्य में जिला पंचायत चुनाव लड़ने के इच्छुक व्यक्ति बीएलए एवं वोट बढ़ाने के काम में रुचि नहीं लेंगे उनकी रिपोर्ट प्रदेश नेतृत्व को नाम के साथ भेज दी जाएगी व भविष्य में टिकट के लिए आवेदन करने पर इस बात का ख्याल रखा जाएगा की पार्टी के काम में रुचि रखने वाले लोगों को ही वरीयता दी जाएगी। जिला प्रवक्ता ने बताया कि एक लिखित पत्र जो कि जिला अध्यक्ष ने फर्रुखाबाद जनपद के समस्त समाजवादी नेताओं के नाम से जारी किया है उसकी एक प्रतिलिपि प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी पार्टी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी को भी भेजी है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here