श्री श्याम जयंती महोत्सव पर श्री श्याम भक्त मण्डल आजमगढ़ की ओर से आयोजित भव्य संकीर्तन एवं प्रसाद का कार्यक्रम पहाड़पुर स्थित श्रीकृष्ण गौशाला पर सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए श्याम बाबा का अलौकिक दरबार की अनूठी साज-सज्जा की गई जिसको भक्त अपलक निहारते रहे। वहीं देश-विदेश में प्रस्तुतियां देकर श्याम के भजनों से अपनी खास छवि बना चुके कई नामचीन ख्यातिलब्ध भजन गायकों ने अपने भजनों से ऐसा समां बांधा, जिससे श्रोता सराबोर होकर भक्ति में झूमते नजर आए। देर रात तक चले इस कार्यक्रम में भक्ति की गंगा अविरल बहती रही। श्री श्याम भक्त मण्डल आजमगढ़ द्वारा बाबा के जन्मोत्सव पर पूरी रात भोग प्रसाद प्राप्त कर सभी पुण्य के भागी बनते रहे।
श्याम बाबा की झांकी को जूट, बांस लकड़ी मक्के के छितकों का प्रयोग करके खूबसूरत कारीगरी से शानदार मंडप स्टेज कोलकाता के कारीगरों द्वारा तैयार किया गया था। जिनके समक्ष पूजन व विशेष आरती के बाद भजन संध्या का शुभारंभ किया गया।
भजन संध्या में कोलकाता के गायक कलाकार संजू शर्मा ने “कब आएगा मेरा सांवरिया’ भजन की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद “खाटू का राजा मेहर करो’, “किसने किया ये शृंगार सांवरे’, ‘‘प्यारा सा मुखड़ा धुंधराले केस…कल युग का राजा खाटू नरेश’’, “भटके क्यों दर बदर कर भरोसा श्याम पर’ जैसे कई कर्णप्रिय भजनों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को देर रात तक बांधे रखा।
इसके बाद सूरजगढ़ दरबार के हजारी लाल जी इंदौरिया व राजेश शर्मा ने कीर्तन की रात बाबा थाणे आनो, आयो सावरियो सरकार लीले पर चढ़कर, दीवाने मुझे लेकर खाटू श्याम आदि की प्रस्तुति देकर सभी को श्याम रंग मे रंग दिया। आयोजक अध्यक्ष शोभित खण्डेलिया ने समस्त भक्तो का दिल की असीम गहराईयों से आभार प्रकट करते हुए कहाकि जिन्होंने महोत्सव को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया, उसके प्रति हम दिल से आभारी रहेंगे, श्री श्याम भक्त मण्डल आगे भी आशा करती है कि सभी श्याम भक्तों का निरंतर अद्वितीय सहयोग अनवरत मिलता रहेगा।