मानव सेवा संस्थान सेवा द्वारा क्रॉस बॉर्डर एंटी ट्रैफकिंग नेटवर्क के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को बाल दुर्व्यवहार की रोकथाम के लिए विश्व बाल शोषण रोकथाम दिवस के उपलक्ष्य में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन विकास खण्ड नौगढ़ कार्यालय के सभागार में किया गया है।
उक्त जानकारी देते हुए मानव सेवा संस्थान सेवा की अध्यक्षा आशा त्रिपाठी ने बताया कि मंगलवार को 6 राज्यो के 26 जिलों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत 26 गैर सरकारी संगठनों के सहयोग, सकारात्मक, सामूहिक प्रयास से यह कार्यशाला आयोजित किया जा रहा है। अभियान का उद्देश्य बच्चो को लक्षित करने वाले बाल दुर्व्यहार और साइबर अपराधों के खिलाफ जागरूकता बढ़ाना और सहयोगात्मक कार्यवाही को बढ़ावा देना है।
Also read