वीरांगना फाउण्डेशन एवं स्व जस्टिस मेहरचन्द्र महाजन विद्यावती चैरीटेविल ट्रस्ट नई दिल्ली के सहयोग से नेत्र परीक्षण कैम्प आयोजित किया गया। आज दिनांक 16 नवम्बर 2024 को राजकीय इण्टर कॉलेज जखौरा में एक दिवसीय आँखों का निःशुल्क फैम्प आयोजित किया गया। जिसमें सर्वप्रथम शिविर का उद्घाटन प्रधानाचार्य डॉ मनोज कुमार जी ने किया एवं बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर आये हुये अतिथियों एवं चिकित्सकों का स्वागत किया। शिविर में कक्षा 6 से 12 के सभी बच्चों की आँखों का परीक्षण किया गया जिन्हें आये हुये कुशल
नेत्र चिकित्सकों द्वारा परीक्षण एवं परामर्श दिया गया लगभग 350 छात्र/छात्राओं ने शिविर का लाभ उठाया जिन्हें अवश्यकता अनुसार फी चश्में भी ट्रस्ट की ओर से वितरित किये गये कैंप को सफल बनाने में दिल्ली से आये हुये नेत्र चिकित्सकों में डॉ० यशी शर्मा, अक्षय चौधरी, वरूण शर्मा एवं सुख श्याम जी का सहयोग रहा। वीरांगना फाउण्डेशन की अध्यक्षा श्रीमती पूनम शर्मा जी का उद्देश्य है कि सम्पूर्ण बुन्देलखण्ड क्षेत्र में किसी को आँखों के रोगों से कष्ट ना हो। बुन्देलखण्ड काफी पिछड़ा क्षेत्र है। जिसके लिये निरन्तर समाज सेवा करने का कार्य करती रहती है शिविर को सफल बनाने हेतु मण्डल अध्यक्ष अमरेश सिंह लोधी, अनिल पटैरिया, पंकज ताम्रकार, सचिन नामदेव, जिला महामंत्री बलराम सिंह लोधी , जिला पंचायत सदस्य सुरेंद्र कुमार रजक , अरुण ताम्रकार प्रबंधक बालाजी स्कूल एवं विद्यालय परिवार से प्रवक्ता श्री उत्तम वर्मा, अमोद कुमार, सुनील कुमार, देवी प्रसाद यादव, रामदयाल दिवाकर, श्रीमत्ति लक्ष्मी झां, श्री भरत सिंह, नंदकिशोर, अखलेन्द्र वर्मा श्रीमति अर्चना राजपूत, श्रीमति सुनीता सिंह, श्रीमति सविता यादव, श्रीमति अर्चना वर्मा, मुकेश कुमार, विक्रम सिंह आदि सदस्य उपस्थित रहे।