लापरवाह रेल के अफसरों पर मध्यम गति से कार्य कराने का लगा आरोप, कई थाने की नागरिक पुलिस हैरान।
सुल्तानपुर।लखनऊ -वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित हनुमानगंज रेलवे क्रॉसिंग पर मरम्मत का कार्य चल रहा है।पता चला है कि मानव संसाधन की कमी के चलते यह कार्य अत्यंत धीमी गति से चल रहा है ।जिसके कारण नगर कोतवाली क्षेत्र के अमहट -पयागपुर ,कोतवाली देहात थानाक्षेत्र के हनुमानगंज ,लोहरामऊ ,दो मुंह। बाईपास मार्ग पर वाहनों की रफ्तार थम गई है ।।हालांकि जाम की स्थिति को देखते हुए कोतवाली देहात की पुलिस भुलकी चौराहे पर मौजूद है।। थानाध्यक्ष कोतवाली देहात ने बताया कि पुलिस द्वारा अवरुद्ध मार्ग को खुलवा दिया गया है।। धीरे-धीरे गाड़ियां निकल रही हैं।परेशान राहगीरों ने कहा है कि बगैर सूचना के इस तरह राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित हनुमानगंज क्रॉसिंग पर कार्य को करवाना न्याय संगत नहीं है।
जिस समय दोनों धर्म की सहालग चल रही है ।उसको लेकर नागरिकों की सहूलियत को देखते हुए कार्य को तेजी से प्रगति पर करना था ।।लेकिन गैर जिम्मेदार रेलवे अफसरों के कारण रविवार की सुबह ही बहुत सारे राहगीर और परिवार के लोग जाम में फंस गए ।।यदि यही स्थिति अभी दिन में रही तो शाम को और भयावह स्थिति होगी ।बाराती भी घण्टो रास्ते में फसेंगे।
Also read