बुखार से सीआरपीएफ के जवान की हुई मौत से गांव में दुःख की लहर दौड़ गई। पार्थिव का शरीर गांव पहुंचने पर हर किसी की आंखें हुई नम।दीपावली पर्व पर छुट्टी पर आये एक सीआरपीएफ जवान को बुखार आ गया था, जिसमें परिजनों ने उसे मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया मगर तबियत में सुधार न होने की वजह से उसे दिल्ली के लिए रेफर कर दिया, लेकिन गुरुवार को देर रात उपचार के दौरान दिल्ली में जवान की मौत हो गई। शुक्रवार को उनके पार्थिव शरीर को गांव में लाया गया जिसमें सभी के आंखें नम हो गई और गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी। थाना क्षेत्र मंडावर के चंदक चौंकी के अन्तर्गत गांव जट बहादरपुर निवासी रामनाथ का 27 वर्षीय पुत्र विक्रान्त कुमार सन् 2017 में भर्ती हुआ और महाराष्ट्र के मुदखेडा में कुक के पद पर तैनात था।
मंडावर थाना प्रभारी मृदुल कुमार सिंह भी पुलिस टीम के साथ उनके घर पहुंचे और दुःख जताया। उनकी मौत की खबर सुनते ही उनके घर पर लोगों का आना जाना लगा हुआ था। और सभी की आंखें नम दिखी!
Also read