सीएमओ बलिया ने इको एवं अल्ट्रासाउंड का फीता काट कर किया शुभारंभ

0
31
अपूर्व हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर में हृदय रोगियों को मिलेगी इको एवं टीएमटी की सुविधाएं
बलिया। जनपद में हृदय रोग यानी दिल के मरीजों को इको कराने के लिए अन्यत्र जाना पड़ता था। लेकिन अब इसकी सुविधा जनपद में उपलब्ध हो गई है। यह खुशखबरी मिलने के बाद जनपदवासियों ने राहत की सांस ली है। अब हृदयरोगियों को बलिया से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। इसकी बेहतर सुविधा सबसे पहले अपूर्व हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर शंकरपुर मझौली में उपलब्ध है। यहां इको तथा टीएमटी जांच का शुभारंभ किया गया है। इसका शुभारंभ मुख्य चिकित्साधिकारी एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. विजयपति द्विवेदी ने फीता काट कर किया और दिल के मरीजों के लिए इसे नायब तोहफा बताया।
इस मौके पर कहा कि सीएमओ डॉ . विजयपति द्विवेदी ने कहा की जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ाने की जरूरत है। ऐसे में चक मझौली के निजी अस्पताल अपूर्व हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर मिल का पत्थर साबित होगा। उन्होंने हास्पिटल के प्रबंधक डॉ. संतोष कुमार को बधाई दी। कहा कि दिल के मरीजों को अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में विशेष रूप से जानकारी लिया। इसके उपरांत उन्होंने अस्पताल सेंटर की सुविधाओं का निरीक्षण कर कई बिंदु पर विस्तृत चर्चा किया।
हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर के संचालक डॉ. संतोष कुमार ने बताया की दिल का दौरा आने के बाद मरीजों को डाइग्नोष्ट करने में काफ़ी दिक्क़तों का सामना करना पड़ता था। अब आसानी से सही मर्ज का पता लगाया जा सकेगा। इस मौके पर डॉ. अजीत सिंह, डॉ. रविशंकर गुप्ता, डॉ. प्रशांत सिंह डॉ. ऋचा सिंह, डॉ. एम टी सुलेमान, बृजेश सिंह, आदि मौजूद रहे। अंत में डॉ संतोष कुमार ने सभी आगतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
सीएमओ स्तर पर अस्पताल को मिलेगी सुविधाएं
-सीएमओ डॉ. बीपी द्विवेदी ने अस्पताल को देखकर अपनी दिली ख़ुशी जताई। कहा कि मुझे नहीं मालूम था कि जिले में इतना सुंदर अस्पताल है। आश्वासन देते हुए कहा कि अगर मुझे पहले मालूम होता तो अल्ट्रासाउंड एवं इको कभी दे देता। आगे जो भी सुविधाएं होगी। उसे प्रदान करता रहूंगा।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here