उदीयमान सूर्य के अर्घ्य के साथ नवादा जिले में प्रशासन की व्यापक सुरक्षा के बीच शुक्रवार को लोकआस्था का पवित्र छठ महापर्व चतुर्दिवसीय अनुष्ठान के साथ सम्पन्न हो गया।छठ घाटों पर आस्था के जनसैलाब के बीच 36 घंटों का निर्जला उपवास पारण के साथ समपन्न हुआ।
जिले के प्रसिद्ध नवादा नगर के मिर्जापुर, शोभमंदिर, गढ़ पर, बुधौल, अयोध्या धाम, नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के ऐतिहासिक सूर्य मंदिर हंडिया, नरहट प्रखंड क्षेत्र के झिकरुआ, अकबरपुर प्रखण्ड क्षेत्र के पिरौटा सूर्य मंदिर पर आस्था की भीड़ ऐसी कि संभालने में स्वयं सेवकों के पसीने छूट रहे थे।
मौके पर सुरक्षा व्यवस्था के साथ व्रतधारियों की हर सुविधा उपलब्ध कराने की मुकम्मल व्यवस्था आयोजकों द्वारा की गयी थी। छठ घाटों के आसपास चाट- पकौड़े, बच्चों के मनोरंजन, लाइटिंग के साथ छठ घाटों को दुल्हन की तरह सजाया गया था। रास्ते की सफाई, जल का छिड़काव का विशेष ख्याल रखा गया था।
दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्रों के नदी तालाब आदि किनारे छठ घाटों पर भी जनास्था का सैलाब व बच्चों का मुंडन संस्कार कराया गया। इस वर्ष जलस्रोतों में पानी रहने से व्रतधारियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा।
सुरक्षा व्यवस्था का कमान खुद डीएम विजय प्रकाश व एसपी अभिनव धीमन ने संभाल रखी थी। रोटरी क्लब तथा जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल की ओर से सेवा शिविर का आयोजन कर छठव्रतियों व श्रद्धालुओं की सेवा की गई। खोए हुए बच्चो को उनके परिजनों से मिलाया गया। रोटरी के पूर्व अध्य्क्ष राजेंद्र प्रसाद साहू, समाजसेवी व रोटरी के पूर्व असिस्टेंट गवर्नर वजीर प्रसाद, श्याम अग्रवाल आदि ने छठव्रतियों की सेवा में डटे रहे।नवादा सूर्यमन्दिर घाट पर डीएम रवि प्रकाश,एसपी अभिनव धीमन,एडीएम चंद्रशेखर आजाद आदि मौजूद थे।