फरार हत्याराेपित काे पुलिस ने दिल्ली से दबाेचा, वर्ष 2022 में हाईकाेर्ट से पैराेल लेकर आया था जेल से बाहर

0
18

वर्ष 2019 में युवक की गाेली मारकर की थी हत्या, हरिद्वार जेल में काट रहा था आजीवन कारावास की सजा

एसएसपी ने गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को पांच हजार रुपये से पुरस्कृत किए जाने की घाेषणा की

हत्या के मामले में जेल से पैराेल लेकर दाे वर्ष से फरार आराेपित काे पुलिस ने बुधवार काे दिल्ली से दबाेच लिया। आराेपित ने वर्ष 2019 में एक युवक की गाेली मारकर हत्या कर दी थी और हरिद्वार जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। वर्ष 2022 में उच्च न्यायालय से पैराेल लेकर बाहर आया था, तभी से फरार चल रहा था। एसएसपी अजय सिंह ने गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम काे पांच हजार रुपये पुरस्कार से पुरस्कृत किए जाने की घाेषणा की है।

ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र खोलिया ने बताया कि वर्ष 2019 में आईडीपीएल ऋषिकेश के हाट बाजार में आराेपित राजीव ने रिंकू कुमार नामक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने उसे तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था। घटना के संबंध में पुलिस ने आराेपित के विरुद्ध न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया और न्यायालय ने उसे दोष सिद्ध मानते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। इसके बाद आराेपित हरिद्वार जेल में बंद था, जो दिसंबर 2022 में उच्च न्यायालय नैनीताल से पैरोल लेकर जेल से बाहर आया था। पैरोल समाप्ति के बाद आराेपित वापस जेल न जाकर फरार हो गया था। इसके विरुद्ध न्यायालय ने गिरफ्तारी वारंट जारी किए थे।

वहीं फरार आराेपित की गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून ने एसओजी प्रभारी को आवश्यक निर्देश देते हुए टीम का गठन किया। गठित पुलिस टीम ने आराेपित के पुराने रिकॉर्ड खंगालते हुए उसके रिश्तेदारों व दोस्तों के संबंध में जानकारी एकत्रित की ताे जानकारी मिली कि आराेपित राजीव दिल्ली में किसी दुकान में नौकरी कर रहा है। इस पर तत्काल एक टीम काे दिल्ली रवाना किया गया। पुलिस टीम ने आराेपित के संबंध में जानकारी मिलते ही दिल्ली शाहदरा से उसे दबाेच लिया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here