पूर्वी दिल्ली के भाजपा नेता बीबी त्यागी आआपा में हुए शामिल

0
43

पूर्वी दिल्ली इलाके के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता बीबी त्यागी आज आम आदमी पार्टी (आआपा) में शामिल हो गए। बीबी त्यागी दो बार भाजपा से पार्षद, स्टैंडिंग कमेटी के अध्यक्ष और नेता सदन रह चुके हैं।

आआपा के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को बीबी त्यागी को आधिकारिक तौर पर पार्टी की सदस्यता दिलाई। उन्होंने जॉइनिंग की तस्वीरें अपने एक्स हैंडल से पोस्ट करते हुए कहा कि बीबी त्यागी का आम आदमी पार्टी परिवार में स्वागत है। दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पार्टी मुख्यालय पर उन्हें मीडिया के सामने पार्टी की टोपी और पटका पहनाते हुए इसकी घोषणा की।

मनीष सिसोदिया ने सोमवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि मैं बीबी त्यागी का आआपा परिवार और अरविंद केजरीवाल की टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य के रूप में स्वागत करता हूं। मुझे बहुत खुशी है, क्योंकि मैं बीबी त्यागी के काम और उनकी राजनीति को बहुत लंबे समय से देख रहा हूं। वह जमीन से जुड़े हुए नेता हैं। जब मैं खुद पत्रकार था तो इनके क्षेत्र में ही रहता था और देखता था कि वहां एक नेता के रूप में यह किस तरह काम करते थे। बीबी त्यागी जमीन से जुड़ी राजनीति का अच्छा अनुभव रखते है। उन्होंने एमएलए का चुनाव भी लड़ा है। मुझे पूरी उम्मीद है कि पार्टी को उनके अनुभव का लाभ मिलेगा।

इस दौरान बीबी त्यागी ने कहा कि मैं लंबे समय से भाजपा में काम कर रहा था लेकिन आम आदमी पार्टी लोगों के उत्थान के लिए जो काम कर रही थी और उन्हें सुविधाएं दे रही थी, उससे मैं बहुत प्रभावित था। आम नागरिकों को अपने बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा चाहिए और दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उनके लिए अच्छे स्कूल बनाए हैं। इसके अलावा भी आम आदमी पार्टी लोगों को फ्री बिजली, पानी, महिलाओं की फ्री बस यात्रा समेत अनेक सुविधाएं दे रही है। इसने मुझे प्रभावित किया। मुझे जनता के बीच जाकर उनकी सेवा करनी है और इसके लिए आम आदमी पार्टी से बेहतर कोई और पार्टी नहीं हो सकती। यह सब सोचते हुए मैंने सोचा कि अगर मैं कुछ लोगों का भी भला अच्छे से कर पाया तो मेरा आआपा में शामिल होना सफल हो जाएगा। यहां पहले से सब अच्छा काम कर रहे हैं और मुझे इसमें और इजाफा ही कराना है। इसलिए मैंने आम आदमी पार्टी को ज्वाइन किया है।

भाजपा के दो बार के पार्षद, स्टैडिंग कमेटी के अध्यक्ष और नेता सदन रह चुके हैं बीबी त्यागी

बीबी त्यागी लक्ष्मी नगर से दो बार भाजपा के पार्षद रह चुके हैं। वह दो साल एमसीडी की स्टैंडिंग कमेटी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। साथ ही वह दो बार नेता सदन भी रह चुके हैं। बीबी त्यागी ने 2015 में लक्ष्मी नगर विधानसभा से बीजेपी के उम्मीदवार के रूप में चुनाव भी लड़ा था। इस चुनाव में वह मात्र 5 हजार वोटों से आप उम्मीदवार नितिन त्यागी से हारे थे। पिछले कुछ दिनों में आम आदमी पार्टी में तीसरी बड़ी जॉइनिंग है। इससे पहले भाजपा नेता ब्रह्म सिंह तंवर और कांग्रेस नेता जुबैर अहमद आम आदमी पार्टी में शामिल हो चुके हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here