जुआ खेलने को लेकर हुए विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या

0
54

जनपद की सदर कोतवाली क्षेत्र में जुआ की फड़ पर विवाद में एक युवक नहीं दूसरे युवक पर तमंचे से फायर कर दिया। गोली लगने से युवक की मौत हो गई। घटना की जानकारी पर पुलिस पहुंची और जाट पड़ताल की। इस दौरान शव को कब्जे में लेने के लिए पुलिस को भीड़ के आक्रोश का सामना करना पड़ा। आक्रोशित भीड़ हत्यारोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़ गए। काफी समझाने के बाद भीड़ को शांत कर शव को कब्जे में लिया जा सका और पुलिस अग्रिम कार्रवाई के लिए जुट गई।

दीपावली की देर रात (गुरुवार) को नरोत्तमपुर गांव में एक जगह जुआ खेला जा रहा था। इसी बीच हार जीत को लेकर दो लोगों में विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि एक दूसरे के बीच गाली गलौज और मारपीट शुरू हो गई।

इस बीच अनिल पाल ने तमंचे से फायर कर दिया और सुधीर दोहरे (38) के सीने में गोली लग गई। इससे पहले कि वहां मौजूद अन्य जुआरी कुछ समझ पाते सुधीर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी होते ही सीओ महेंद्र कुमार व कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। इस बीच घटनास्थल पर गांव के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में लेने का प्रयास किया। इस पर मौजूद लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया।

आक्रोशित लोग हत्यारोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़ गए। इसकी जानकारी होते ही अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्र भी मौके पर पहुंच गए। एसपी अभिजित आर शंकर ने घटना स्थल पर पहुंचकर जानकारी ली और कार्रवाई का आश्वासन देते हुए आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया।

एसपी अभिजित आर शंकर ने बताया कि नरोत्तमपुर गांव में जुआ खेलने के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया। जिसमें गांव के ही अनिल पाल ने सुधीर दोहरे को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। फरार आरोपी को पकड़ने के लिए टीमें लगा दी है आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here