बिठूर थाना क्षेत्र के कुकुरादेव गांव में बगीचे में बुधवार को एक दिव्यांग का रक्तरंजित शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
सहायक पुलिस आयुक्त कल्याणपुर अभिषेक पांडेय ने बताया कि बिठूर के कुकुरादेव गांव निवासी राजेश कश्यप का शव बुधवार को गांव के बाहर स्थित बगीचे के पास खेत में पाया गया। उसके सिर में चोट के निशान भी मिले हैं।
परिवार वालों कहना है कि राजेश मंगलवार की शाम घर से निकला, लेकिन वापस घर नहीं लौटा। देर होते देख परिवार के लोग उसकी खोजबीन भी की, लेकिन पता नहीं चला। बुधवार की सुबह पता चला कि वह बगीचे में रक्तरंजित पड़ा हुआ है।
सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल पर साक्ष्य जुटाने के लिए फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची है।
उन्होंने बताया कि परिवार का कहना है कि वह अधिकतर घर से बाहर तीर्थ स्थलों पर चला जाता था। परिवार से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज करके संदिग्धों की तलाश जारी है।