चुनाव आयोग ने 5 करोड़ रुपये बरामद किया, छानबीन जारी

0
60

पुणे जिले में पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर खेड़-शिवपुर टोल नाके के पास चुनाव आयोग ने बीती रात एक कार से पांच करोड़ रुपये बरामद किया है। इस मामले की गहन छानबीन की जा रही है।

जानकारी के अनुसार बीती रात पुणे जिले के खेड़ -शिवपुर टोल नाके के पास ग्रामीण पुलिस ने पुणे के खेड़ शिवपुर टोल नाके के पास राजगढ़ पुलिस स्टेशन की टीम नाकाबंदी कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध कार को रोका और उसकी तलाशी ली। कार में 5 करोड़ रुपये नकद मिले, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। हालांकि राजगढ़ पुलिस ने कार सहित पैसे ले जाने वालों को मामूली पूछताछ के बाद छोड़ दिया।

राजगढ़ पुलिस जब्त की गई धनराशि पुलिस स्टेशन लेकर आई और मामले की जानकारी चुनाव विभाग के अधिकारियों, जिलाधिकारी और आयकर अधिकारी को दी। इसकी जानकारी मिलते ही चुनाव आयोग की टीम राजगढ़ पुलिस स्टेशन पहुंची और पांच करोड़ रुपये को कब्जे में ले लिया। चुनाव आयोग की टीम इतनी बड़ी धनराशि के बारे में छानबीन कर रही है।

बताया जा रहा है कि जिस कार से पांच करोड़ रुपये बरामद किए गए वह कार सांगोला के अमोल नलावड़े नामक शख्स के नाम पर पंजीकृत है। चुनाव आयोग की टीम मामले की गहन छानबीन कर रही है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here