पलामू में कर्तव्य पर शहीद हुए पुलिस पदाधिकारियों एवं जवानों को दी गई श्रद्धांजलि

0
97

पुलिस संस्मरण दिवस पर देश की आंतरिक सुरक्षा में अपने कर्तव्य पर शहीद हुए पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों को सोमवार को पलामू में नमन किया गया। जिला मुख्यालय मेदिनीनगर के पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक पर पुलिस अधीक्षक रिष्मा रमेशन के नेतृत्व में पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर शहीद के परिजनों को सम्मानित भी किया गया। सम्मानित होने के दौरान शहीद के परिजनों की आंखें नम नजर आई।

सोमवार सुबह 8 बजे कार्यक्रम की शुरुआत हुई। पुलिस अधीक्षक के अलावा मेदिनीनगर सदर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद, विश्रामपुर के आलोक कुमार टूटी, राजीव रंजन, राजेश कुमार, सार्जेंट मेजर सुरेश कुमार ओझा ने श्रद्धांजलि दी। शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र चढ़ाया गया। मौक़े पर पुलिस अधीक्षक के द्वारा शहीदों के परिवार को सम्मानित किया गया औऱ उनका दुःख बांटने की कोशिश की गई।

मौक़े पर एसपी ने कहा कि अपने कर्तव्य के दौरान देश के लिए शहीद होना गौरव की बात है, हालांकि शहीदों की क्षति को भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने बताया कि 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख के हॉट स्प्रींग में चीनी सेना के आक्रमण में सीआरपीएफ अधिकारी करम सिंह अपने 20 साथियों के साथ शहीद हो गये थे। तब से 21 अक्टूबर को पुलिस संस्मरण दिवस मनाया जाता है। इस दौरान पिछले एक साल में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी जाती है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here