एचआरटीसी में सामान ले जाने पर घटाई गई हैं दरें : रोहन चंद ठाकुर

0
54

हिमाचल राज्य पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) द्वारा लगेज पॉलिसी में किए गए बदलाव को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। इसे लेकर एमडी एचआरटीसी के एमडी रोहन चंद ठाकुर ने स्पष्ट किया है कि लगेज पॉलिसी में दरें कम की गई है न कि बढ़ाई गईं हैं। सवारी अपना बैग या घरेलू उपयोग के लिए 30 किलो तक सामान बिना किराए के अपने साथ ले जा सकता है। वहीं कमर्शियल उद्देश्य से पहले सवारी के साथ 40 किलो तक सामान ले जाने पर किराया पूरा लगता था जिसे अब कम किया गया है और 0 से 5 किलो तक एक चौथाई, 6 से 40 किलो तक आधा किराया और 41 से 80 किलो तक पूरा किराया लेने का निर्णय किया गया है।

रोहन चंद ठाकुर ने शुक्रवार को कहा कि सवारी के बिना पहले 0 से 40 किलो तक पूरा किराया और 40 अधिक पर दो सवारियों का किराया लिया जाता है इसमें भी दरें कम कर श्रेणियों में विभाजित किया है। बिना सवारी के बस में 0 से 5 किलो तक किराया एक चौथाई,6 से 20 किलो तक आधा किराया, 21से40 किलो तक एक सवारी का किराया और 41 से 80 किलो तक दो सवारियों के बराबर किया लेने का निर्णय किया गया है जबकि अगर कोई व्यक्ति अगर अपना बैग या घरेलू चीज लेकर बस में ले रहा है तो उसमें उससे 30 किलो तक कोई किराया नहीं लिया जाएगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here