रंजिशन नेट हाऊस में लगाई आग, किसान को 30 लाख का नुकसान

0
72

जिले के गांव बलियावाला में कुछ लोगों ने रंजिशन एक किसान के नेट हाऊस में आग लगाकर फसल को पूरी तरह बर्बाद कर दिया। इस आगजनी में नेट हाऊस के कमरे में रखा लाखों का सामान भी जलकर स्वाह हो गया। आरोप है कि आग लगाने वालों ने पीडि़त किसान को धमकी भी दी थी। इस मामले में पुलिस ने शुक्रवार को आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में गांव बलियावाला निवासी प्रदीप कुमार ने कहा है कि वह पंजाब में पटवारी के पद पर कार्यरत है। उसकी गांव में तीन एकड़ जमीन है। उसने सुनील निवासी भाना जिला कैथल के साथ दो किले में नेट हाउस व एक किले में वर्मी कम्पोस्ट यूनिट पार्टनरशिप में लगा रखी है। नेट हाऊस में उसने खीरा व शिमला मिर्च लगाई हुई है। गत दिवस जब वह रात को खीरे की फसल को चैक करने गया तो पाया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसकी फसल पर स्प्रे कर दिया था।

इस पर उसने 13 अक्टूबर को इस बारे पुलिस को शिकायत दर्ज करवा दी थी। कुछ दिन बाद जब वह जा रहा था तो रास्ते में उसे गांव का ही विकास मिला। उसने कहा कि उसके नेट हाऊस में फसल पर उसने स्प्रे किया था। इस बात को लेकर विकास व उसकी मां रामरती ने उसके साथ मारपीट भी की थी। शाम को विकास अपने पिता रणबीर व मां रामरत्ती के साथ आया तो उसके दूसरे नेट हाऊस में आग लगाने की धमकी दी। अगले दिन सुबह जब वह खेत में गया तो देखा कि पूरे नेट हाउस में आगजनी की हुई थी जिससे उसकी शिमला मिर्च की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई थी। इसके अलावा नेट हाउस के कमरे में रखा करीब तीन लाख रुपये का सामान भी जलकर खाक हो गया था।

उसने कहा कि इस घटना में उसे करीब 30 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। इस पर उसने डायल 112 पर सूचना दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कुछ देर बाद चली गई। इसके बाद रणबीर उसके पास आया और धमकाते हुए कहा कि उसके नेट हाउस में उन्होंने ही आग लगाई है। वह उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकता। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों साेनू, विकास, रणबीर, रामरत्ती व तीन-चार अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here