मंडल रेल प्रबंधक झांसी दीपक कुमार सिन्हा के दिशा निर्देशन में झांसी मंडल में रेल सुरक्षा के संबंध में प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। बिना कारण ट्रेनाें में अलार्म चेन खींचने वाले लोगों के विरुद्ध निरंतर कार्रवाई जारी है। माह सितंबर में कुल 103 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए करीब 25 हजार रुपये जुर्माना किया गया।
माह सितंबर-2024 में बिना उचित कारण अलार्म चेन खींचने वाले 103 लोंगो को गिरफ्तार करके कार्रवाई की गई और 24840 रुपये जुर्माना वसूला गया। एक अक्टूबर से 15 अक्टूबर के मध्य 40 लोगों को गिरफ्तार करके कार्रवाई की गई और 9220 रुपये जुर्माना वसूला गया।
झांसी मण्डल सभी रेल यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसी क्रम में झांसी मण्डल के वाणिज्य विभाग एवं रेलवे सुरक्षा बल द्वारा बिना उचित कारण के ट्रेनाें में अलार्म चेन खींचने वालों के विरुद्ध निरंतर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। बिना कारण अलार्म चेन खींचने से ट्रेन का सुचारु और समयबद्ध संचालन प्रभावित होता है।
झांसी मंडल जनसम्पर्क अधिकारी मनाेज कुमार सिंह ने बताया कि रेल प्रशासन अपने यात्रियों से अनुरोध करता है कि बिना उचित एवं पर्याप्त कारण के चेन पुलिंग न करें, ऐसा करना दंडनीय अपराध है। इसके चलते ट्रेन में सफर कर रहे अन्य यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्हाेंने
बताया कि झांसी मंडल में चेन पुलिंग करने वालाें के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।