16 अक्टूबर को हमीरपुर आएंगी राज्य महिला आयोग की सदस्या।

0
44

कलेक्ट्रेट सभागार में पीड़ित महिलाओं की करेंगी जन सुनवाई।

हमीरपुर :जिला प्रोबेशन अधिकारी राजीव कुमार सिंह नेजानकारी देते हुए बताया कि मिशन शक्ति फेज-5 के अन्तर्गत महिलाओं से सम्बन्धित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ दिलाये जाने, महिला उत्पीड़न की रोकथाम व महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने के उद्देश्य से तथा आवेदक/आवेदिकाओं की सुगमता की दृष्टि से डॉ० ए०पी०जे० अब्दुल कलाम सभागार कलेक्ट्रेट हमीरपुर में माननीया पूनम द्विवेदी, सदस्य ,उ०प्र० राज्य महिला आयोग लखनऊ द्वारा 16 अक्टूबर 2024 को पूर्वान्ह 11.00 बजे से जागरूकता शिविर/महिला जनसुनवाई एवं महिला उत्पीड़न की घटनाओं की समीक्षा की जानी है।
अतः उक्त के दृष्टिगत उन्होंने जनपद के महिला उत्पीडन से पीड़ित महिलाओं / आवेदिकाओं को सूचित किया है कि 16 अक्टूबर 2024 को पूर्वान्ह 11.00 बजे डॉ० ए०पी०जे० अब्दुल कलाम सभागार कलेक्ट्रेटे हमीरपुर में आयोजित जागरूकता शिविर में उपस्थित होकर महिला उत्पीड़न के सम्बन्ध में पूनम द्विवेदी ,सदस्य उ०प्र० राज्य महिला आयोग के समक्ष उपस्थित होकर अपनी समस्या से अवगत करा सकते हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here