जाली नोटों के कारोबारी गैंग का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार

0
90

76 हजार मूल्य के भारतीय जाली नोट व नकली नोट छापने में प्रयुक्त उपकरण बरामद

कछवां पुलिस ने थाना क्षेत्र के कटका से मोटर साइकिल सवार दो लोगों को जाली नोट तथा उनकी निशानदेही पर दाे अन्य आराेपिताें काे मुंशीलाटपुर स्थित ग्राहक सेवा केंद्र से गिरफ्तार किया। उनके पास से कुल 76 हजार मूल्य के जाली नोट बरामद किए गए।

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि कछवां पुलिस ने गुरुवार को कटका में दो मोटरसाइकिल सवार मुलायम गौतम पुत्र छेदीलाल व दिलीप गौतम पुत्र कैलाश गौतम निवासी जोगीवारी थाना औराई जनपद भदोही को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार मुलायम गौतम के पास से 200-200 रुपये के 100 जाली नोट (20,000) व दिलीप गौतम के कब्जे से 200-200 रुपये के 50 जाली नोट (10,000) बरामद किया गया । आरोपितों की निशानदेही पर ग्राम मुंसीलाटपुर स्थित ग्राहक सेवा केन्द्र से अन्य दो युवक राहुल प्रताप राणा पुत्र दिनेश चन्द्र निवासी हरियावां थाना भदोही व अवनीश कुमार पुत्र जंगलीराम निवासी कुनवीनपुर थाना औराई जनपद भदोही को गिरफ्तार किया।

जन सेवा केंद्र से एक प्रिंटर, दो लैपटाप व 46 हजार मूल्य के जाली नोट बरामद किए गए। गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कछवां पर मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार आरोपितों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया। प्रभारी निरीक्षक कछवां त्रिवेणी लाल सेन ने बताया कि आरोपित ग्राहक सेवा केंद्र की आड़ में जाली नोटों को छापकर बाजार में खपाते हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here