आयतुल्लाह सीस्तानी और मरजईयत के समर्थन में इराक़ की सड़कों पर जनता ने किया विशाल प्रदर्शन

0
269

दुश्मन को अपने उद्देश्य मे आंशिक सफलता भी मिल गयी थी जब ईरान के वाणिज्य दूतावास और शहीद बाक़िर अल हकीम के मज़ार को उपद्रवियों ने आग लगा दी थी ।


प्राप्त जानकारी के अनुसार इराक के शांतिपूर्ण प्रदर्शनों को आरजकत की आग में झोंके जाने से नाराज़ इराक की जनता सरकार और इराक पार्लियामेंट से आयतुल्लाह सीस्तानी के दिशा निर्देशों पर पालन करने की मांग करते हुए साम्राज्यवाद और अमेरिका के खिलाफ सड़कों पर उतर आई ।

इराक़ की राजधानी बग़दाद में हज़ारों इराक़ी नागरिकों ने सड़कों पर निकलकर देश के वरिष्ठ शिया धर्मगुरु आयतुल्लाह सीस्तानी का समर्थन किया, जिन्होंने पिछले हफ़्ते शांतिपूर्ण प्रदर्शनों से अपील की थी कि वे ख़ुद को उपद्रवियों से अलग कर लें।

आयतुल्लाह सीस्तानी के समर्थन में यह प्रदर्शन बग़दाद के प्रसिद्ध तहरीर चौक पर हुआ, जहां पिछले दो महीने से सरकार के विरुद्ध प्रदर्शनों का सिलसिला जारी था।

 

शांतिपूर्ण प्रदर्शनों में शामिल लोगों ने आयतुल्लाह सीस्तानी के समर्थन में नारे लगाए और देश में अशांति व हिंसा फैलाने वालों से कहा कि वे उनकी शांतिपूर्ण रैली से दूरी बनाकर रखें।

शांतिपूर्ण रैली में शामिल लोगों ने अमरीका मुर्दाबाद और इस्राईल मुर्दाबाद के नारे लगाए और इराक़ के आतंकरिक मामलों में हस्तक्षेप के लिए वाशिंगटन और रियाज़ की निंदा की।

आयतुल्लाह सीस्तानी ने अपने एक बयान में शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों से कहा था कि वे सरकारी व निजी संपत्ति को नुक़सान नहीं पहुंचाएं और सुरक्षा बलों पर हमला नहीं करें। इसी तरह से उन्होंने सुरक्षा बलों से भी कहा था कि प्रदर्शनकारियों के ख़िलाफ़ बल का प्रयोग न किया जाए।

इराक़ के वरिष्ठ शिया धर्मगुरु के सुझाव के बाद ही प्रधान मंत्री आदिल अब्दुल मेहदी ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here