घरेलू शेयर बाजार आज शुरुआती कारोबार के दौरान ही जबरदस्त उतार-चढ़ाव के बीच फंसा हुआ नजर आ रहा है। आज लगातार चौथे कारोबारी दिन सेंसेक्स और निफ्टी ने कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में बिकवाली के दबाव के कारण ये कमजोरी और बढ़ गई, लेकिन पहले 15 मिनट के कारोबार के बाद ही खरीदारों ने लिवाली शुरू कर दी, जिससे दोनों सूचकांकों की स्थिति में सुधार होने लगा। प्रथम एक घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.13 प्रतिशत और निफ्टी 0.22 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे।
शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, ओएनजीसी, टाइटन कंपनी, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और मारुति सुजुकी के शेयर 1.99 प्रतिशत से लेकर 1.33 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर बीपीसीएल, बजाज फाइनेंस, सिप्ला, ट्रेंट और एनटीपीसी के शेयर 2.28 प्रतिशत से लेकर 0.72 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।
अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,360 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,255 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 1,105 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 14 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 16 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 26 शेयर हरे निशान में और 14 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।
बीएसई का सेंसेक्स आज 252.85 अंक की कमजोरी के साथ 82,244.25 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही ये सूचकांक उछल कर हरे निशान में 82,563.05 अंक तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद जोरदार बिकवाली शुरू हो जाने के कारण थोड़ी देर में ही ये सूचकांक 440 अंक से अधिक लुढ़क कर 82,051.86 अंक तक पहुंच गया, लेकिन इसके बाद बाजार में खरीदारों ने मोर्चा संभाल लिया, जिससे इस सूचकांक की स्थिति में सुधार होने लगी। लिवाली के सपोर्ट से सुबह 10 बजे तक एक बार फिर इस सूचकांक ने हरे निशान में अपनी जगह बना ली। हालांकि इस स्तर पर दोबारा दबाव बनने के कारण ये सूचकांक लाल निशान में गिर गया। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 109 अंक की कमजोरी के साथ 82,388.10 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 68.20 अंक टूट कर 25,181.90 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही ये सूचकांक उछल कर 25,267.95 अंक तक पहुंच गया, लेकिन इसके बाद बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से इसने 25,094.55 अंक तक गोता लगा दिया। शुरुआती 15 मिनट के कारोबार के बाद ही बाजार में एक बार फिर लिवाली शुरू हो गई, जिससे इस सूचकांक की चाल में तेजी आ गई। लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से सुबह 10 बजे के करीब ये सूचकांक उछल कर 25,294.05 अंक तक पहुंच गया। हालांकि ये तेजी भी अधिक देर तक टिक नहीं सकी। इस स्तर पर बिकवाली शुरू हो जाने की वजह से ये सूचकांक दोबारा लाल निशान में गिर गया। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 55.15 अंक की कमजोरी के साथ 25,194.95 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सेंसेक्स 1,769.19 अंक यानी 2.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82,497.10 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 546.80 अंक यानी 2.12 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 25,250.10 अंक के स्तर पर गुरुवार के कारोबार का अंत किया था।