जम्मू कश्मीर रवाना हाेने से पहले मुख्यमंत्री ने बारिश वाले जिलों के अधिकारियों को राहत कार्य के दिये निर्देश

0
90

मुख्यमंत्री योगी आज भी जम्मू कश्मीर में चुनावी सभाओं को करेंगे संबोधित

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गुरुवार से ही बारिश हो रही है। राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के अन्य जनपदों में हो रही भारी बारिश को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य निर्देश दिए हैं।

जम्मू कश्मीर के चुनावी दौरे पर जाने पहले शुक्रवार को यहां मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों को बारिश से उत्पन्न होने वाली समस्याओं पर पैनी नजर रखते हुए उनके निदान के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने तेज बारिश के दृष्टिगत संबंधित जनपदों के अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यहाँ एक वक्तव्य में कहा कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर राहत कार्य पर नज़र रखें। प्रभावित लोगों को मदद प्रदान करें। उन्होंने आपदा से हुई जनहानि से प्रभावित परिवारों को अनुमन्य राहत राशि अविलंब प्रदान किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के घरों को नुकसान पहुंचा अथवा पशु धन की हानि हुई, ऐसे प्रभावितों को तत्काल अनुमन्य वित्तीय सहायता प्रदान की जाए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन दिनों विधान सभा चुनाव वाले राज्यों में पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं। वह शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के कठुआ और रामनगर विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here