कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत घाटी स्थित नौवा माइल के समीप ट्रेलर और ट्रक की टक्कर में ट्रक चालक व उप चालक घायल हो गए। घायलों की पहचान शिवा सिंह (20), गोरखपुर, यूपी और विशाल कुमार (23), स्टील सिटी, बोकारो के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार ट्रक में धनबाद से कोयला लोड करके यूपी की तरफ जा रहे थे। कोडरमा घाटी में नौवा माइल के पास एक ट्रेलर पहले से खड़ा था। ट्रक के पीछे से टक्कर मार देने से ट्रक चालक और उपचालक घायल हो गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने दोनों घायलों को कोडरमा सदर अस्पताल पहुंचाया।
इधर, एक अन्य घटना में मेघातरी में एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक कबाड़ी लोहा लोड कर बिहार की तरफ जा रहा था। मेघातरी पुल के समीप पहुंचने पर ट्रक का संतुलन बिगड़ गया, जिसके बाद ट्रक पुल से नीचे पलट गया। इस हादसे में ट्रक का चालक बाल-बाल बच गया।