मौदहा हमीरपुर। काफी अरसे के बाद नगर की सरकारी समितियों में खाद आने की खबर मिलते ही सुबह से ही किसानों ने समितियों में पहुंच लाइन लगानी शुरू कर दी। पीएससी केंद्र में वितरण में लापरवाही होते देख किसानों ने हंगामा काट पथराव भी किया हालांकि पुलिस के पहुंचने के बाद किसानों की लाइन लगवा खाद वितरित की गई। इस खाद्य वितरण में महिला किसानों को धक्का मुक्की का सामना करना पड़ा।
काफी अरसे के बाद नगर के पीसीएफ केंद्र व क्रय विक्रय समिति में डीएपी खाद आने की भनक लगते ही नगर समेत क्षेत्र के किसानों ने बुधवार को तड़के से ही सरकारी समितियों में पहुंच खाद पाने के लिए लाइन में बैठने लगे दस बजते बजते किसानों की लाइन लंबी होती गई। पीसीएफ केंद्र में जैसे ही खाद वितरण खिड़की खुली तो पहले खाद पाने के चक्कर में किसानों ने आपस में धक्का मुक्की शुरू कर दी लाइन के अलावा दबंग किसानों को सीधा खिड़की पहुंच खाद लेता देख लाइन में लगे पीछे किसानों ने हंगामा काटना शुरु कर दिया वहीं कुछ किसानों ने पथराव भी किया हालांकि पुलिस के पहुंचने के बाद पुलिस प्रशासन ने पुरुष व महिला किसानों की अलग-अलग लाइने लगवा प्रति किसान 5 बोरी डीएपी खाद वितरित करवाई हालांकि इसके बावजूद कई किसान खाद पानी से वंचित रह गए। केंद्र के प्रभारी रामशंकर ने बताया कि 1100 बोरी डीएपी खाद आई थी जो किसानों में वितरित कर दी गई वहीं नगर के क्रय विक्रय समिति में मंगलवार को 500 बोरी खाद आने पर वहां भी किसानों की भीड़ खाद पाने के लिए उमड़ पड़ी। विक्रय के प्रभारी अतुल कुमार ने बताया कि 435 बोरी खाद मंगलवार को बट गई थी शेष 65 बोरी खाद बुधवार की सुबह किसानों को दी गई है उन्होंने किसानों की संख्या देखते हुए प्रति किसान चार बोरी डीएपी खाद दी है। बताते चलें कि वर्तमान समय में किसानों को डीएपी खाद की सख्त आवश्यकता है लेकिन सरकारी समितियों में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध न होने पर किसानों को बाजार की दुकानों से खाद लेना मजबूरी बना हुआ है।