पीडब्ल्यूडी विभाग में तैनात सहायक अभियंता क्षितिज विवेक ने वृद्ध कर्मचारी के साथ अभद्रता और जाति सूचक गालियां दी थीं। इसी घटना पर कर्मचारी संघ और पीड़ित कर्मचारी ने मंगलवार काे मोर्चा खोल दिया और प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की।
उरई के पीडब्ल्यूडी ऑफिस में कर्मचारी के साथ सहायक अभियन्ता ने गाली-गलौज करते हुए जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया। इसे लेकर मंगलवार को अध्यक्ष कर्मचारी संघ के बैनर तले कर्मचारियों ने लामबंद होकर प्रदर्शन किया। वहीं, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष प्रदीप दूरवार, ने कहा कि यह घटना कर्मचारियों के लिए असहनीय है। हमने अधिशाषी अभियंता से शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। हम सहायक अभियंता के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हैं। पीड़ित कर्मचारी राजकुमार ने बताया कि वह अपने काम पर था, तभी सहायक अभियंता ने मुझे गालियां दीं और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया। मैंने अपनी शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस घटना ने कर्मचारियों में आक्रोश पैदा कर दिया है। उन्होंने सहायक अभियंता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।