बी.आर.ए.बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर के 2024 के सीनेट चुनाव में सदस्य बनने के लिए खड़े हूए प्रत्याशी
प्रो. डॉ सत्येंद्र नारायण सिंह वृहस्पतिवार को गिरीधरण मिश्र हरिशंकर पाठक कालेज में वोट मांगने के लिए पहुंचे, यहाँ शिक्षकों ने उनको माल्यार्पण करके स्वागत किया। इस दौरान प्रोफेसरों से वोट मांगते हूए उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में आपके अधूरे पड़े अधिकारों को पूरा करने के लिए सीनेटर बनना चाह रहा हूँ।
पहले भी आपके अधिकारों को पूरा कराने के लिए लड़ाई लडा हूं। उन्हाेंने बताया कि 1992.में मेरे लड़ाई लडने के परिणाम स्वरूप अफलियेटेड कालेज के शिक्षकों को परीक्षार्थियों के कापी मूल्यांकन करने और सन्2005 में प्रोफेसर को टैबेलेटर बनने का अधिकार प्राप्त हुआ। आगे भी शिक्षकों की हित की लडाई लडूंगा, जिसके लिए आप सभी के बीच वोट मांगने पहूंचा हूं।
मौके पर प्रत्याशी डॉ सत्येंद्र नारायण सिंह के साथ मुजफ्फरपुर से प्रोफेसर बिनोद शर्मा उर्फ गांधी सिंह, यमुना काजी महाविद्यालय मुजफ्फरपुर के प्राचार्य पवन प्रसाद,गिरीधरण मिश्र हरिशंकर पाठक कालेज के पूर्व प्राचार्य डॉ सीपी सिंह, प्राणी विज्ञान विभाग के नृपेंद्र कुमार पांडेय,प्रो. हसीबुर्र रहमान, प्रो इजाज हसन,राजेश उपाध्याय,कृष्णा प्रसाद,प्रो रविशंकर उपाध्याय,अमेंद्र सिंह, वही पीयूएसटी महिला महाविद्यालय बगहा के प्रो. अरविंद नाथ तिवारी, प्रो रामेश्वर प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे।