Sunday, August 10, 2025
spot_img
HomeEntertainmentTumbbad के सेट पर था असली 'भूत' का साया, Sohum Shah ने...

Tumbbad के सेट पर था असली ‘भूत’ का साया, Sohum Shah ने सुनाई आपबीती

भारतीय सिनेमा की सबसे बेहतरीन हॉरर मूवीज में से एक तुम्बाड (Tumbbad) को हाल ही में री-रिलीज किया गया है। दोबारा से रिलीज (Tumbbad Re-Release) में इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया है हर तरफ सिर्फ तुम्बाड की चर्चा हो रही है। लेकिन क्या आपको पता है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान सोहम शाह (Sohum Shah) को पैरानॉर्मल एक्टिविटी महसूस हुई थी।

हॉरर मूवी तुम्बाड (Tumbbad) को दोबारा से सिनेमाघरों में उतारा गया है। री-रिलीज (Tumbbad Re-Release) में सोहम शाह अभिनीत इस मूवी ने कमाई के मामले में इतिहास रच दिया है। हर कोई भारतीय सिनेमा की सबसे बेहतरीन हॉरर मूवी के बारे में चर्चा कर रहे हैं।

हाल ही में सोहम (Sohum Shah) ने तुम्बाड की शूटिंग के दौरान एक हैरान करने वाला किस्सा सुनाया है, जब उन्होंने सेट पर पैरानॉर्मल एक्टिविटी महसूस की थी, जिसके चलते बीच-बीच में शूटिंग को रोकना पड़ता था। आइए इस मामले को विस्तार से जानते हैं।

तुम्बाड के सेट पर काला साया

“हम 6 साल में फिल्म तुम्बाड की शूटिंग को पूरा कर पाए थे। जब हम इसकी शूटिंग कर रहे थे, तब मैंने वहां कुछ अजीबोगरीब महसूस किया था। दरअसल फिल्म में जो बाड़ा (किला) दिखाया है, उसके बाहर रोज उस गांव के लोग थाली में खान परोस कर गेट के बाहर रख जाते थे। कुछ दिन मैंने ये नोटिस किया और फिर मैंने उनको रोका और कहा ये सब यहां मत करो। लेकिन इसके बाद असली खेल शुरू हुआ, हर दिन शूटिंग के दौरान कुछ न कुछ गड़बड़ होने लगी। कभी सेट पर लाइट टूट जाती तो कभी कोई घायल हो जाता। सब कुछ अटकने लगा, जिसके चलते बीच-बीच में शूटिंग रोकनी पड़ती थी। फिर मैंने दिमाग लगाया और गांव लोगों को दोबारा से खाना रखने के लिए कहा।  तब जाकर सब सही तरीके से चलना शुरू हुआ, वो अनुभाव मेरे लिए काफी खतरनाक था।

ये बयान सोहम शाह ने हाल ही में रणवीर इल्लाहबादिया के पॉडकास्ट पर दिया है। 

तुम्बाड बनी फैंस की पहली पसंद

जब से तुम्बाड की री-रिलीज को लेकर एलान किया गया, तब से फिल्म मनोरंजन जगत में चर्चा का बड़ा विषय बनी हुई है। बीते सप्ताह 13 सितंबर को निर्देशक अनिल राही बर्बे के निर्देशन में बनी तुम्बाड को थिएटर्स में दोबारा से रिलीज किया गया है। आलम ये है कि सिनेमाघरों में ये मूवी फिलहाल दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular