राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने नरेन्द्र मोदी को दीं जन्मदिन की शुभकामनाएं

0
29

राज्यपाल ने प्राकृतिक कृषि उत्पाद और मुख्यमंत्री ने मोदी को ‘ज्ञानी पुरुष-दादा भगवान’ पुस्तक भेंट की

राज्यपाल आचार्य देवव्रत तथा मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राजभवन पहुंच कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके जन्म दिवस पर समग्र गुजरात के नागरिकों की ओर से शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर राज्यपाल ने प्राकृतिक कृषि उत्पाद और मुख्यमंत्री ने मोदी को ‘ज्ञानी पुरुष-दादा भगवान’ पुस्तक भेंट की।

गुजरात प्रवास के दाैरान गांधीनगर स्थित राजभवन में ठहरे प्रधानमंत्री माेदी से मिलने राज्यपाल आचार्य देवव्रत मंगलवार सुबह राजभवन पहुंचे। राज्यपाल देवव्रत ने नरेन्द्र मोदी को शॉल ओढ़ा कर गुजरात के नागरिकों की ओर से उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने प्रधानमंत्री के योगक्षेम एवं स्वस्थ चिरायु की मंगल कामना व्यक्त की। राज्यपाल ने मोदी से कहा कि जीवन एवं राष्ट्र के प्रति आपका दृष्टिकोण न केवल भारतीयों, अपितु वैश्विक समाज को नवस्फूर्ति एवं प्रेरणा देने वाला है। राज्यपाल ने प्रधानमंत्री को प्राकृतिक कृषि उत्पादों की भेंट भी दी।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी सुबह ही राजभवन पहुंचे और उन्होंने प्रधानमंत्री को शॉल ओढ़ा कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। पटेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ‘ज्ञानी पुरुष-दादा भगवान’ पुस्तक भेंट की।

मुख्यमंत्री ने नरेन्द्र मोदी के यश-कीर्ति से परिपूर्ण, सुदीर्घ एवं निरामय जीवन की कामना करते हुए कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री से लेकर भारत के प्रधानमंत्री तक का आपका परिशुद्ध सार्वजनिक जीवन, राष्ट्रहित को सबसे ऊपर रखने की आपकी प्रतिबद्धता एवं भगीरथ पुरुषार्थ से आपदा को अवसर में बदलने का आपका दृष्टिकोण हम सभी के लिए प्रेरणा का अनंत स्रोत है।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन दिन के गुजरात प्रवास पर रविवार काे गांधीनगर पहुंचे थे। यहां उन्हाेंने री- इंवेस्ट रिन्यूएबल एनर्जी इन्वेस्टर्स मीट एंड एक्सपो व गांधीनगर-अहमदाबाद मेट्रो रेल का उद्घाटन किया था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार सुबह राजभवन से रवाना हो गए। राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को राजभवन से भावपूर्ण विदाई दी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here