पुलिस अधीक्षक यातायात सुभाष चंद्र गंगवार ने सोमवार को बताया कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी ईद-मिलादन्नबी (बारावफात) पर्व चंद्र दर्शन के अनुसार आज मनाया जाएगा। इसकाे देखते हुए यातायात डायवर्जन प्लान लागू किया गया है। आवश्यकतानुसार परिस्थिति को देखते हुए समय में परिवर्तन किया जा सकता है।
एसपी ट्रैफिक ने आगे बताया कि मुरादाबाद में यातायात पुलिस मुरादाबाद द्वारा की गई यातायात व्यवस्था के अनुसार सोमवार को ताजपुर रेलवे क्रासिंग मोड़ से जामा मस्जिद की ओर आने वाले तीन/चार पहिया एवं अन्य भारी वाहनों का प्रवेश दोपहर 12 बजे से से महानगर में के अंदर पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा। केवल दो पहिया वाहन जामा मस्जिद की तरफजा सकेंगे, जामा मस्जिद पुल के पूर्व किनारे के पास अपना धर्म काटा से जामा मस्जिद की ओर दोपहर 12 बजे से दोपहिया वाहनों का प्रवेश पर्णत्या प्रतिबन्धित रहेगा। केवल पैदल व्यक्ति ही जामा मस्जिद की ओर जा सकेंगें, इन्द्रा चौक से जामा मस्जिद की तरफ जाने वाले किसी भी प्रकार के वाहनों का प्रवेश दोपहर 12 बजे से पूर्णतःप्रतिबन्धित रहेगा। केवल पैदल व्यक्ति ही जा सकेंगे।
पुलिस अधीक्षक यातायात ने आगे बताया कि जीआईसी चौराहा से जामा मस्जिद की तरफ जाने वाले किसी भी प्रकार के वाहनों का प्रवेश दोपहर 12 बजे से पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा। केवल पैदल व्यक्ति ही जा सकेंगे, प्रिन्स रोड कट से इन्द्रा चौक की तरफ ई-रिक्शा आटो का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा, कोहिनूर तिराहा से दससराय चौकीडबल फाटक की तरफ आने वाले भारी एवं छोटे व्यवस्यायिक वाहनों काप्रवेश दोपहर 12 बजे से बजे से पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा। केवल पैदल व्यक्ति व दो पहिया वाहन ही कोहिनरतिराहा से दससराय चौकी, डबल फाटक की तरफ जा सकेंगे, पीली कोठी चौराहा से जैन मन्दिर व गुरहट्टी चौराहा की तरफ आने वाले भारी एवं छोटे व्यवस्यायिक वाहनों का प्रवेश दोपहर 12 बजे से बजे से पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा। केवल पैदल व्यक्ति व दो पहिया वाहन ही जा सकेंगे।
एसपी ट्रैफिक ने आगे बताया कि फव्वाैरा चौक से रेलवे स्टेशन, इंपीरियल तिराहा की तरफ जाने वाले भारी एवं छोटे व्यवस्यायिक वाहनों का प्रवेश दोपहर 12 बजे से पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा। बिजनौर, कांठ की तरफ से मुरादाबाद आने वाली रोडवेज बसें समय 12 बजे तक पूर्व की भांति चलेगी। दोपहर 12 बजे से नई विवेकानन्द तिराहा से अन्दर शहर में नहीं आयेंगी। वहीं से सवारियां लेकर वापस जायेंगी। सम्भल, दिल्ली, बिलारी रोड से आने वाली रोडवेज, प्राईवेट बसें समय 12 बजे तक पूर्व की भांति चलेंगी। दोपहर 12 बजे से आजाद नगर मोड़ तक आयेंगी तथा वहीं से सवारियां लेकर वापस जायेंगी। रामपुर, बरेली की तरफ से आने वाली रोडवेज, प्राईवेट बसें समय 12 बजे तक पूर्व की भांति चलेगी। दोपहर 12 बजे से काशीपुर तिराहा तक आयेंगी तथा वहीं से सवारियां लेकर वापस जायेंगी। काशीपुर, टाण्डा, बाजपुर की तरफ से आने वाली रोडवेज, प्राईवेट बसे समय 12 बजे तक पूर्व की भाँति चलेगी। दोपहर 12 बजे से काशीपुर तिराहा तक आयेंगी तथा वहीं से सवारियां लेकर वापस जायेंगी।