गोताखोरों ने 24 घंटे में शव किया बरामद

0
86

बीते दिन जालौन कोतवाली क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति अपनी भैंस चराने गया हुआ था। तभी नाले को पार करते वक्त उसका पैर फिसलने से उसके तेज बहाव में डूब गया। आसपास मौजूद लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन तेज बहाव के चलते अधेड़ व्यक्ति काे बचाया नहीं जा सका। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश शुरू कराई।

जानकारी के मुताबिक जालौन कोतवाली क्षेत्र के परवई गांव के निवासी रूप सिंह दोहरे (48) शुक्रवार को भैंस चराने के लिए खेतों की तरफ गए थे। भैंसों को देखते वक्त नाले के किनारे खड़े होने से उसका पैर फिसल गया। जिससे वह उसमें गिर गए। वहां आसपास मौजूद लोगों ने अधेड़ काे कूदकर बचाने की कोशिश की, लेकिन बहाव तेज होने से उन्हें रुकना पड़ा। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी जानकारी परिजनों व पुलिस को दी। पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश शुरू कराई। लेकिन देर रात होने से उसका कहीं कोई पता नहीं चल सका। वहीं शनिवार को गोताखोरों ने नाले के बहाव में डूबे व्यक्ति की तलाश फिर शुरू की। काफी प्रयास के बाद गाेताखाेराें ने शव को बरामद कर लिया। परिजनों ने बताया कि मृतक के दो बेटे व एक बेटी हैं। बेटी की शादी हो चुकी है। वह खेती किसानी करता था। कोतवाल वीरेंद्र पटेल का कहना है कि बरामद शव को पोस्टमार्टम भेजते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here