वार्ड नंबर 12 राजेंद्र प्रसाद नगर में 17,16,730 रुपए की लागत से बनी थी सीसी रोड व भूमिगत नाली
मथौली बाजार, कुशीनगर। भ्रष्टाचार देखनी है तो नगर पंचायत मथौली में देखिए। यहां एक वर्ष पूर्व बनी करीब 17 लाख रुपए की लागत से सीसी रोड व भूमिगत नाली जमींदोज हो गई है। उक्त परिजोजना में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार की बू आ रही है। इसके साथ ही वर्तमान में कई वार्ड में हो रहे निर्माण कार्य में मानक की अनदेखी करते हुए निर्माण कराया जा रहा है।
बता दें कि नगर पंचायत मथौली में वित्तीय वर्ष 2022–23 में मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत वार्ड नंबर 12 राजेंद्र प्रसाद नगर “लोहेपार” में हिरमति माई के स्थान से अखिलेश राव के घर होते हुए सुभाष सिंह के खेत तक सीसी रोड एवं भूमिगत नाली जिसकी लागत 17,16,730 रुपए से निर्माण कराया गया था। निर्माण होने के बाद सांसद विजय कुमार दुबे व रामकोला विधायक विनय प्रकाश गौंड के द्वारा लोकार्पण किया गया था। लोकार्पण के एक वर्ष बाद ही उक्त सीसी रोड टूटकर जमींदोज हो गई। ढलाई के कुछ दिनों बाद ही सीसी रोड में दरार आ गई थी जिसका ठिकेदार द्वारा मरम्मत कराया गया था लेकिन भ्रष्टाचार छिपने वाला नही था। एक वर्ष बीतते ही टूटकर बिखर गया और मिट्टी में धंस गया। हालत यह है कि बरसात होते ही पानी का जल जमाव हो जा रहा है। वार्ड के लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानी हो रही है। उक्त प्रकरण में नगर प्रशासन व ठिकेदार के द्वारा बड़े पैमाने पर सरकारी धन का बंदरबाट किया गया है। अभी हाल ही में उक्त सीसी रोड का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था जिससे नगर पंचायत का खूब छीछालेदर हो रहा है। वार्ड के लोगों ने नगर प्रशासन से अविलंब उक्त सीसी रोड को दोबारा बनवाने की मांग व संबंधित ठिकेदार पर कार्यवाई की मांग किया है।
इनसेट
इस संबंध में जेई कृष्ण कुमार मद्धेशिया ने बताया कि मामले को दिखवाया जा रहा है। संबंधित ठिकेदार को नोटिस भेजी गई है।