मुजफ्फरनगर में कार सवार बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, गाेली लगने से दो घायल

0
71

जनपद में नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में पुलिस की चेकिंग के दौरान कार सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। बदमाशों की गोलीबारी का जवाब देते हुए पुलिस की फायरिंग में दो अभियुक्त घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराते हुए पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।

क्षेत्राधिकारी नई मंडी रूपाली राव ने बताया कि नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में बाबू वाला चौराहे पर थाना पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी एक कार पर सवार दो लोग आते दिखाई दिए। पुलिस ने कार सवारों को रोकने के लिए इशारा किया तो वे गाड़ी की रफ्तार बढ़ाते हुए भागने लगे। पुलिस टीम ने सिसौना पुलिया पर घेर लिया। इस पर कार सवार बदमाशों ने फायरिंग शुरू करते हुए गाड़ी से उतरकर अंधेरे में भागने का प्रयास किया। बदमाशों के फायरिंग करने पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो दो बदमाशों के पैर में गोली लगने से घायल हो गए। दोनों बदमाशों को पकड़ लिया गया।

सीओ ने बताया कि पूछताछ में बदमाशों ने 30 अगस्त को इलाके के सुखबीर ढाबे से चोरी की वारदात काे अंजाम दिए जाने की बात कबूल की है। इनके कब्जे से चोरी के करीब 10 लाख रुपये के जेवरातों में लगाए जाने वाले कीमती स्टोन (हीरे) बरामद हुए हैं। पकड़े गए अभियुक्तों के नाम जाबिर व समीर है। दोनों मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं। तलाशी में क्रेटा कार में दो फर्जी नम्बर प्लेट मिली है। मौके से दो तमंचे, कारतूस, खोखे आदि बरामद हुए हैं। अभियुक्तों को अस्पताल में भर्ती कराते हुए आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। दोनों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here