कार्रवाई कीजिए, नहीं तो टूट जाएंगे लेखपाल के हाथ-पैर

0
76

लेखपाल की अभद्रता पर भड़के नगर विधायक, एसडीएम सदर से की र्कारवाई की मांग

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर नीबी गहरवार गांव में सोमवार को एक सार्वजनिक कार्यक्रम में पहुंचे नगर विधायक रत्नाकर मिश्र घूसखोर लेखपाल की शिकायत पर इस कदर भड़क गए कि उन्होंने एसडीएम सदर को फोन लगाकर कहा कि कार्रवाई कीजिए, नहीं तो लेखपाल के हाथ-पैर तोड़ दिए जाएंगे। लेखपाल ने विधायक से भी फोन पर अभद्रता की थी।

दरअसल, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर नीबी गहरवार गांव में सोमवार को एक आयोजित सार्वजनिक कार्यक्रम में नगर विधायक से गांव निवासी नीरज सिंह से लेखपाल दिव्यांशु श्रीवास्तव की शिकायत की। उन्हाेंने कहा कि जमीन की पैमाइश के लिए लेखपाल ने फोन पर पैसे, महंगी शराब और मछली की मांग की थी। जब मांग पूरी नहीं हुई तो पीड़ित को गालियां देने लगा। जिसका ऑडियो पीड़ित ने रिकॉर्ड कर लिया और विधायक को सुनाया। मंच पर बैठे-बैठे विधायक ने पहले लेखपाल को फोन लगाया तो लेखपाल ने उनसे भी बदतमीजी की। इसके बाद उन्होंने एसडीएम सदर आशाराम वर्मा को फोन लगा दिया और कहा कि लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए, नहीं तो उसके हाथ-पैर तोड़ दिए जाएंगे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here