कनाडा के प्राथमिक स्कूल के बाहर गोलीबारी, दो घायल

0
188

ओटावा। कनाडा के वैंकोवर में एक प्राथमिक स्कूल के बाहर गोलीबारी में दो लोग घायल हो गए।

क्लार्क काउंटी शेरिफ कार्यालय ने एक बयान में कहा गोलीबारी मंगलवार को 2215 एनइ 104 स्ट्रीट पर हुयी। घटना की जानकारी के तुरंत बाद अधिकारी गोलीबारी वाली जगह पर पहुंचे। हमलाकर्ता के वाहन और उसके बारे में जानकारी जुटा ली गयी है।

स्थानीय मीडिया के अनुसार गोलीबारी में कोई छात्र या स्कूल का कर्मचारी हताहत नहीं हुआ है।

पुलिस ने इस मामले काे लेकर कहा, “ वर्तमान में नागरिकों के लिए कोई खतरा नहीं है और स्कल में कोई सक्रिय हमलावर भी नहीं है। स्कूल की पहले ही छुट्टी कर दी गयी थी और ज्यादातर छात्र स्कूल से जा चुके है। घायलों की उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है।”

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here