पुलिस अधीक्षक ने इंस्पेक्टर, दरोगा एवं क कांस्टेबल स्थानांतरित किए

0
363

पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने रविवार देर रात जनपद में तैनात इंस्पेक्टर, दरोगा एवं दर्जनों कांस्टेबल स्थानांतरित कर दिए हैं।

पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर अरविंद कुमार राय को साइबर थाने में तैनात किया गया है। वहीं प्रभारी साइबर सेल इंस्पेक्टर सुनील कुमार दुबे अब साइबर सेल के प्रभारी निरीक्षक होंगे। इसके अलावा पुलिस लाइन में तैनात 20 एसआई, 16 हेड कांस्टेबल और 17 कांस्टेबलों को नई तैनाती पर रवाना किया गया है। वहीं बिलग्राम कोतवाली में तैनात कांस्टेबिल देवानंद को आरओआईपी यूपी-112 व मीडिया सेल में तैनात कांस्टेबिल प्रशांत तोमर को साइबर थाने भेजा गया है।

एसपी नीरज जादौन ने जहानीखेड़ा पुलिस चौकी प्रभारी एसआई विश्वास शर्मा को प्रभारी साइबर सेल और मल्लावां कोतवाली में तैनात एसआई संतोष कुमार कैथल को साइबर थाने रवाना किया है। इसके अलावा पुलिस लाइन में तैनात एसआई प्रमोद कुमार सिंह को कोतवाली देहात, एसआई सुरजीत यादव को पचदेवरा, एसआई शिवदत्त सिंह हरियावां, एसआई राजू प्रसाद को टड़ियावां, एसआई सत्य देव सिंह को बेनीगंज, एसआई विनोद कुमार यादव को मल्लावां, एसआई प्रवीण चन्द्र मिश्रा को बिलग्राम, एसआई जयप्रकाश मिश्रा को माधौगंज, एसआई ओंकार नाथ सिंह को व एसआई राकेश कुमार यादव को पाली, एसआई शंकर दयाल पाण्डेय व एसआई मनोज कुमार त्रिपाठी को शाहाबाद, एसआई अवधेश सिंह यादव को अतरौली, एसआई बलवंत सिंह को सण्डीला, एसआई ओमप्रकाश सिंह को मझिला, एसआई रामजीत यादव को कोतवाली देहात, एसआई अवधेश सिंह यादव को पिहानी और पुलिस लाइन में तैनात एसआई फूल सिंह को बेनीगंज कोतवाली में नई तैनाती दी गई है। साथ ही पुलिस लाइन में तैनात 16 हेड कांस्टेबल और 17 कांस्टेबलों को भी नई जगह पर तैनात किया गया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here