भ्रारत बंद का राजस्थान में मिलाजुला असर, स्कूलों-कॉलेजों में छुट्‌टी

0
75

अनुसूचित जाति-जनजाति के आरक्षण में क्रीमीलेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में कई संगठनाें ने बुधवार को भारत बंद का आह्वान किया है। बंद का मिलाजुला असर राजस्थान के कई जिलों में देखा जा रहा है। जयपुर, अजमेर, सवाई माधोपुर, सीकर में भी सभी बाजार, स्कूल बंद हैं। पाली में समिति की टीमों ने जबरन दुकानें बंद करवाईं। अलवर में रोडवेज बसों का संचालन नहीं हो रहा हैए इसके चलते यात्री परेशान है। पुलिस-प्रशासन के अधिकारी संघर्ष समिति के लोगों से समझाइश कर रहे हैं। सभी से अपील की गई है कि वे प्रदर्शन व रैली को शांतिपूर्ण रखें। इससे पहले मंगलवार को ही 16 जिलों में आज के लिए स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई थी। भरतपुर में सुबह नौ से शाम छह बजे तक इंटरनेट भी बंद रहेगा।

बंद के आह्वान पर भाजपा नेता किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि वे सुप्रीम कोर्ट के फैसले के साथ हैं। कुछ लोग एससी-एसटी को गुमराह कर राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं। अनुसूचित जाति-जनजाति संयुक्त संघर्ष समिति ने बंद की सफलता के लिए 25 टीमें भी बनाई हैं। बंद के चलते जयपुर, सीकर, अलवर, दौसा, सवाई माधोपुर, डीग, जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, टोंक, भीलवाड़ा, नीमकाथाना, कोटा, श्रीगंगानगर, चित्तौड़गढ़ और भरतपुर में स्कूल-कॉलेजों के साथ समस्त शैक्षणिक संस्थाओं में आज छुट्‌टी की घोषणाा की गई है। कोटा, शेखावाटी और मत्स्य यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई। भरतपुर में संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा के निर्देशानुसार सुबह नौ से शाम छह बजे तक इंटरनेट बंद रहेगा। गंगापुर सिटी जिले के टोडाभीम में सरकारी स्कूल विशनपुरा के 12 टीचरों ने सीबीईओ (टोडाभीम) को सामूहिक एप्लीकेशन देकर 21 अगस्त की छुट्‌टी मांगी है। उन्होंने भारत बंद का समर्थन करने के लिए छुट्‌टी चाही है। कोटा के साथ ही जयपुर ग्रामीण के फुलेरा, चंदवाजी, रेनवाल और अचरोल में शराब की दुकानें बंद रहेंगी।

अलवर जिले में बंद का असर है। शहरी इलाकों में सुबह से ही संघर्ष समिति की टीमें बाजार बंद करवा रही हैं। अलवर से रोडवेज बसों का संचालन बंद होने से लोगों को परेशानी हो रही है। पाली में भी बंद का असर है। अजमेर में सुबह से ही बंद का असर देखने को मिला। बंद को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन भी अलर्ट है। मुख्य मार्ग व चौराहों पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए है। अजमेर शहर स्कूल वैन ऑनर्स एसोसिएशन ने स्कूल वैन नहीं चलाने का फैसला किया है। जयपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष डॉ ललित सिंह सांचौरा ने बताया कि हमने सभी व्यापारियों से कहा है कि किसी एक संगठन ने 21 अगस्त को बंद का आह्वान किया है। जयपुर व्यापार मंडल ने यह फैसला लिया है कि यह व्यापारियों का स्वैच्छिक बंद होगा। इसका फैसला व्यापारी और व्यापार मंडल स्वयं करें।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here