असेंबली ऑफ़ एक्सपर्ट्स के सबसे वृद्ध व्यक्ति आयतुल्लाह मीर मोहम्मदी ने दुनिया को अलविदा कहा

0
156

आयतुल्लाह सय्यद अबुल फज़ल मीर मोहम्मदी क़ुर्आने मजीद की तफ़्सीर के अलावा और भी बहुत से किताबों के रचयिता थे उन्होंने हौज़े ए इल्मिया के अलावा देश की कई यूनिवर्सिटीज़ में भी सेवा की है । आप असेंबली ऑफ़ एक्सपर्ट्स के सबसे वृद्ध सदस्य थे ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ईरान के वरिष्ठ धर्मगुरु तथा असेंबली ऑफ़ एक्सपर्ट्स में तेहरान के प्रतिनिधि आयतुल्लाह सय्यद अबुल फज़ल मीर मोहम्मदी का इंतेक़ाल हो गया है ।

आयतुल्लाह सय्यद अबुल फज़ल मीर मोहम्मदी  क़ुर्आने मजीद की तफ़्सीर के अलावा और भी बहुत से किताबों के रचयिता थे उन्होंने हौज़े ए इल्मिया के अलावा देश की कई यूनिवर्सिटीज़ में भी सेवा की है । आप असेंबली ऑफ़ एक्सपर्ट्स के सबसे वृद्ध सदस्य थे ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here