मंदसौर में परम्परा अनुसार आज सावन के अंतिम सोमवार को नगर के आराध्य देव भगवान पशुपतिनाथ महादेव की शाही सवारी ठाठ-बाट के साथ निकाली जाएगी। मंदिर में पूजन-अर्चन के बाद भगवान पशुपतिनाथ की रजत प्रतिमा को शाही रथ में विराजित किया जाएगा और इसके बाद सवारी नगर भ्रमण पर निकेलगी। सवारी रथ को भक्तगण अपने हाथों से खीचेंगे। सवारी में अन्य आकर्षक झांकियां भी रहेंगी।
प्रात: कालीन आरती मंडल के अध्यक्ष दिलीप शर्मा ने बताया कि प्रतिवर्ष के अनुसार सावन के अंतिम सोमवार को भगवान पशुपतिनाथ की शाही सवारी का आयोजन किया जा रहा है। शाही सवारी में ढोल नगाड़े, विशाल नन्दी पर सवार शिव पार्वती, अघोरी की झांकी, राधाकृष्ण, मां कालिका, शिव पार्वती सहित कई आकर्षक झांकियां, पंजाब के ढोल उज्जैन के ताशे, अखाड़े साथ रहेंगे। शाही सवारी सुबह 11 बजे भगवान पशुपतिनाथ मंदिर से शुरू होगी जो नगर भ्रमण के साथ देर शाम तक वापस मंदिर प्रांगण तक पहुंचेगी।