तृणमूल सांसद सुखेंदु शेखर राय ने पुलिस के नोटिस को किया नजरअंदाज

0
89

तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद सुखेंदु शेखर राय रविवार को कोलकाता पुलिस के लालबाजार मुख्यालय की ओर से भेजे गये नोटिस की अनदेखी करते हुए पुलिस के समक्ष उपस्थित नहीं हुए। इसके बाद पुलिस ने रविवार शाम को उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन उन्होंने इस पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने उन्हें फिर से तलब किया है, लेकिन पुलिस की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। उन्हें आज सोमवार को पुलिस मुख्यालय में आने को कहा गया है।

सुखेंदु शेखर राय के करीबी सूत्रों के मुताबिक, उन्हें दूसरी बार बुलाए जाने की जानकारी उनके पास नहीं है। हालांकि, सुखेंदु ने पुलिस की इस कार्रवाई पर कोई सार्वजनिक टिप्पणी नहीं की है, लेकिन रविवार रात को उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर रवींद्रनाथ ठाकुर का प्रसिद्ध गीत “आमी भय करबो ना” साझा किया। उनके करीबी लोगों का मानना है कि उन्होंने यह गीत हाल के घटनाक्रम को ध्यान में रखते हुए पोस्ट किया है, जिससे यह संकेत मिलता है कि वह अपने रुख से पीछे नहीं हटेंगे और बिना किसी भय के अपने ‘विद्रोह’ पर अडिग रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले में गलत जानकारी फैलाने के आरोप में सुखेंदु को पुलिस ने तलब किया था। सुखेंदु ने इस मामले पर सोशल मीडिया पर कई टिप्पणियां की थीं और यहां तक कि कोलकाता के पुलिस आयुक्त विनीत गोयल को सीबीआई की हिरासत में लेकर पूछताछ करने की सलाह भी दी थी। उन्होंने आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य संदीप घोष को भी हिरासत में लेने की आवश्यकता बताई थी। इसी पोस्ट में उन्होंने पुलिस के डॉग स्क्वॉड पर भी सवाल उठाए थे, और पूछा था कि आरजी कर अस्पताल में घटना के तीन दिन बाद डॉग स्क्वॉड क्यों पहुंचा।

पुलिस का दावा है कि सुखेंदु द्वारा दी गई यह जानकारी गलत है और डॉग स्क्वॉड घटनास्थल पर समय से पहुंचा था। इसी संदर्भ में सुखेंदु को लालबाजार में पूछताछ के लिए बुलाया गया था।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here