देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और महान आध्यात्मिक गुरु रामकृष्ण परमहंस की आज शुक्रवार को पुण्यतिथि है। इस मौके पर पूरा उन्हें श्रद्धापूर्वक याद कर रहा है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅ. माेहन यादव ने भी इस अवसर पर दाेनाें महान विभूतियाें काे श्रद्धा सुमन अर्पित किए हैं।
मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी काे पुण्यतिथि पर नमन करते हुए साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट कर लिखा मैं जी भर जिया, मैं मन से मरूँ,लौटकर आऊँगा, कूच से क्यों डरूं…पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न, परम श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उनके चरणों में सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।आपने सुशासन को देश की प्रगति, जनकल्याण, लोकतंत्र की सुदृढ़ता का अप्रतिम माध्यम बनाया। राष्ट्र निर्माण को समर्पित आपका जीवन और ओजस्वी विचार प्रेरणादायक हैं। आपका विराट व्यक्तित्व, चिंतन और राष्ट्रसेवा के लिए समर्पित जीवन अनंतकाल तक गरीब कल्याण हेतु हम सभी का मार्गदर्शन करते रहेंगे।
एक अन्य संदेश के माध्यम से सीएम डाॅ. यादव ने रामकृष्ण परमहंस काे पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा, माँ काली के अनन्य भक्त, महान आध्यात्मिक गुरु एवं विचारक श्रद्धेय रामकृष्ण परमहंस जी की पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन करता हूँ। बंधुत्व और सेवा का प्रेरणादीप प्रज्ज्वलित कर देशवासियों को एकता के सूत्र में पिरोने एवं भारत को आध्यात्म के क्षेत्र में नव शिखर पर प्रतिष्ठित करने वाला आपका पुण्यदायी जीवन सदैव वंदनीय रहेगा।