ब्रज उदय योजना सुहागनगरी की महिला शिल्पकारों के हस्तशिल्प कारोबार को तरक्की की राह दिखाएगी। इस योजना के माध्यम से कांच के खिलौने बनाने वाली महिला शिल्पकार की आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकेगी। जिससे उनका जीवन बेहतर हो सकेगा।
कमिश्नर रितु माहेश्वरी द्वारा स्वयं सहायता समूह से जोड़ी महिला शिल्पकारों द्वारा तैयार किए जा रहे उत्पादों के विपणन एवं बिक्री को प्रोत्साहित करने के लिए ब्रज उदय योजना करीब 3 माह पूर्व मंडल स्तर पर शुरू की गई थी। अब इस योजना के अंतर्गत एक जनपद एक उत्पाद में सुहागनगरी के दो उत्पादों का चयन किया है। जिला स्तरीय समिति द्वारा मोजेक आर्ट से तैयार किए गए कांच के लैम्प व कांच से निर्मित की जा रही कृष्ण भगवान की मूर्ति का चयन किया गया है। मंडल स्तर पर कमिश्नर ने भी हरी झंडी दे दी है।
जनपद में ब्रज उदय योजना के तहत स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिला शिल्पकारों को जोड़ा गया है। जिलाधिकारी रमेश रंजन के अनुसार फिरोजाबाद के समूहों से जुड़ी इन महिला शिल्पकारों द्वारा तैयार किए गए कांच उत्पादन की ब्रांडिंग और बिक्री की व्यवस्था मंडल स्तर पर की जा रही है। इसके अलावा जनपद में भी इन्हें बाजार उपलब्ध कराया जाएगा। विभिन्न नाम की होटल में उनके उत्पादन के लिए बिक्री केंद्र बनाए जाएंगे। जिससे इन महिला शिल्पकारों की की माली हालत सुधर सकेगी।