सफेदे की लकड़ी की तस्करी का प्रयास विफल, ट्रक जब्त

0
90

कठुआ वन विभाग की लखनपुर चेक पोस्ट द्वारा जम्मू कश्मीर से बाहरी प्रदेश में सफेदे की लकड़ी की जा रही तस्करी के प्रयास को विफल करते हुए एक ट्रक जब्त किया है।

वन विभाग के डीएफओ के निर्देश पर रेंज ऑफिसर लखनपुर अमरदीप सिंह की अगुवाई में वन विभाग की टीम ने साेमवार देर रात को नाके के दौरान जम्मू की ओर से आ रहे एक ट्रक को रोका। जांच करने पर पाया गया कि उसमें 150 के करीब सफेदे की लकड़ी के कटे हुए लदे भरे हुए हैं। चालक से पूछताछ करने पर उसने कुछ दस्तावेज भी दिखाएं। दस्तावेजों के आधार पर यह लकड़ी कठुआ के कोर्ट पुणे जानी थी लेकिन चालक इसे गलत तरीके से पंजाब की ओर ले जा रहा था जिसके चलते अलर्ट टीम ने इस ट्रक को सीज कर दिया। रेंज ऑफिसर अमरदीप सिंह ने बताया कि उच्च अधिकारियों का निर्देशों पर नाकेबंदी सख्त की गई है और सख्त नाकेबंदी के दौरान ही अलर्ट वन विभाग की टीम ने इस तस्करी के प्रयास को विफल किया है जबकि भविष्य में भी इस तरह की तस्करी के प्रयासों को असफल करने के लिए उनकी टीम पूरी सतर्कता के साथ प्रयास करेगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here